- June 24, 2021
नवनियुक्त सिपाहियों का ट्रेनिंग शुरू होने से पहले कोरोना का टीका
पटना — बिहार पुलिस में नवनियुक्त सिपाहियों को कोरोना का टीका लगेगा। हाल में पुलिस में योगदान देनेवाले इन सिपाहियों को पुलिस मुख्यालय ने टीका लगावाने का आदेश दिया है। जिला और विशेष सशस्त्र पुलिस योगदान देनेवाले इन सिपाहियों की ट्रेनिंग जुलाई से प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि ट्रेनिंग शुरू करने के पहले टीकाकरण होगा।
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा लिखित और शारीरिक परीक्षा के बाद 11 हजार 838 सिपाहियों का चयन किया गया था। चयनित सिपाहियों की ज्वाइनिंग 26 अप्रैल से जिला और विशेष सशस्त्र पुलिस में शुरू हो गई थी। यह प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
जुलाई से इनकी ट्रेनिंग भी शुरू हो सकती है। हालांकि ट्रेनिंग शुरू करने से पहले अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। एआईजी (कल्याण) की ओर से सभी जिला पुलिस और विशेष सशस्त्र पुलिस को इस संबंध में पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए कहा गया है।
सेवा पुस्तिका तैयार करने को कहा
पुलिस मुख्यालय ने सभी सिपाहियों की सेवा पुस्तिका बनाने का भी निर्देश दिया है। अन्य कागजी प्रक्रिया को पूरा करने के साथ नवनियुक्त सिपाहियों का बैंक खाता खुल जाए, यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके अलावा सिपाहियों को वर्दी का इंतजाम करने के लिए सूचना दी जाएगी, ताकि कम समय में उन्हें प्रशिक्षण के लिए प्रतिनियुक्त किया जा सके।