• June 24, 2021

नवनियुक्त सिपाहियों का ट्रेनिंग शुरू होने से पहले कोरोना का टीका

नवनियुक्त सिपाहियों का ट्रेनिंग शुरू होने से  पहले  कोरोना का टीका

पटना — बिहार पुलिस में नवनियुक्त सिपाहियों को कोरोना का टीका लगेगा। हाल में पुलिस में योगदान देनेवाले इन सिपाहियों को पुलिस मुख्यालय ने टीका लगावाने का आदेश दिया है। जिला और विशेष सशस्त्र पुलिस योगदान देनेवाले इन सिपाहियों की ट्रेनिंग जुलाई से प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि ट्रेनिंग शुरू करने के पहले टीकाकरण होगा।

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा लिखित और शारीरिक परीक्षा के बाद 11 हजार 838 सिपाहियों का चयन किया गया था। चयनित सिपाहियों की ज्वाइनिंग 26 अप्रैल से जिला और विशेष सशस्त्र पुलिस में शुरू हो गई थी। यह प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

जुलाई से इनकी ट्रेनिंग भी शुरू हो सकती है। हालांकि ट्रेनिंग शुरू करने से पहले अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। एआईजी (कल्याण) की ओर से सभी जिला पुलिस और विशेष सशस्त्र पुलिस को इस संबंध में पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए कहा गया है।

सेवा पुस्तिका तैयार करने को कहा

पुलिस मुख्यालय ने सभी सिपाहियों की सेवा पुस्तिका बनाने का भी निर्देश दिया है। अन्य कागजी प्रक्रिया को पूरा करने के साथ नवनियुक्त सिपाहियों का बैंक खाता खुल जाए, यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके अलावा सिपाहियों को वर्दी का इंतजाम करने के लिए सूचना दी जाएगी, ताकि कम समय में उन्हें प्रशिक्षण के लिए प्रतिनियुक्त किया जा सके।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply