नर्मदा सेवा मिशन गठित–

नर्मदा सेवा मिशन गठित–

भोपाल :(सुनीता दुबे)———–राज्य शासन ने नर्मदा नदी के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये नर्मदा सेवा मिशन के गठन का निर्णय लिया है। मिशन के संचालक अपर मुख्य सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी होंगे। मिशन संचालक की अध्यक्षता में राज्य-स्तरीय क्रियान्वयन समिति मिशन कार्य की सतत मॉनीटरिंग करेगी। प्रमुख सलाहकार अथवा सलाहकार राज्य योजना आयोग मिशन समन्वयक होंगे।

सदस्यों में अपर मुख्य सचिव वन, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, अपर मुख्य सचिव नर्मदा घाटी विकास और किसान कल्याण तथा कृषि विकास, जल संसाधन, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण, पर्यावरण, पर्यटन, नगरीय विकास तथा आवास, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास, पशु पालन, ग्रामोद्योग, राजस्व, खनिज, संस्कृति, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विकास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास, वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार, सूक्ष्म, लघु, मध्यम एवं उद्यम विभागों के प्रमुख सचिव, जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक, मुख्यमंत्री द्वारा नामांकित 5 विषय-विशेषज्ञ और नर्मदा नदी के संरक्षण एवं संवर्धन में कार्यरत स्वयं सेवी/समाज सेवी संगठनों के 5 प्रतिनिधि होंगे।

जिला-स्तरीय समिति

मिशन के क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला-स्तरीय क्रियान्वयन समिति का भी गठन किया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उप/सहायक संचालक उद्यानिकी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, उप संचालक पशुपालन, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, उप/सहायक संचालक मत्स्य पालन विभाग, जिला खनिज अधिकारी, जिले के समस्त स्थानीय निकायों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ऊर्जा विभाग के संभागीय अभियंता, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के उप संचालक, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक, जिला योजना अधिकारी आर्थिक एवं सांख्यिकी और जिला कलेक्टर द्वारा नर्मदा नदी के संरक्षण एवं संवर्धन में कार्यरत स्वयंसेवी/समाजसेवी संगठनों के 5 प्रतिनिधि जिला समिति में सदस्य होंगे।

मिशन के कार्य

नर्मदा सेवा मिशन के कार्यों में वृक्षारोपण के माध्यम से तटीय क्षेत्र का संरक्षण, उन्नत स्वच्छता प्रबंधन, तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक एवं व्यक्तिगत स्वच्छता प्रबंधन, जल संग्रहण और नदी कछार क्षेत्र का विकास, प्रदूषण नियंत्रण एवं प्रबंधन, जैविक खेती और गुड एग्रीकल्चर प्रेक्टिसेस को प्रोत्साहन, संवेदनशील एवं स्वच्छ कृषि का विकास, नर्मदा नदी के संरक्षण और संवर्धन को आजीविका से जोड़ना, नदी संसाधनों का यथोचित उपयोग सुनिश्चित करना, नदी क्षेत्र में स्वस्थ पारिस्थिकीय तंत्र का विकास करना, नर्मदा नदी के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये समाज की क्षमता वर्धन और सहभागिता सुनिश्चित करना और तटीय क्षेत्र में नशामुक्त समाज का निर्माण शामिल है।

मूल्यांकन और समन्वय

मिशन विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कार्यों का मूल्यांकन और समन्वय भी करेगा। मिशन के कार्यों में तटीय क्षेत्र में वानस्पतिक आच्छादन और वन क्षेत्र बढ़ाने के लिये निजी एवं शासकीय भूमि में वृक्षारोपण के लिये कार्य, स्वच्छ जीवन शैली विकसित करना, कृषि की आधुनिक पद्धति के कारण नदी एवं पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन कर वैकल्पिक कृषि के विकास जैसे जैविक खेती को प्रोत्साहन, प्रदूषण के कारकों की पहचान कर उनका निवारण, नर्मदा के संरक्षण एवं संवर्धन में आजीविका सुनिश्चित करते हुए समाज की सहभागिता बढ़ाना, नवीनतम तकनीकों का विकास, अनुसंधान एवं अंगीकरण, नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करवाना शामिल होगा।

इसके अलावा मिशन के कार्यों में नर्मदा नदी के अस्तित्व की चुनौतियों को कम करने की दिशा में सतत प्रयास, नर्मदा नदी के संरक्षण वानस्पतिक एवं जल संरक्षण की प्राचीन पारम्परिक पद्धति का संकलन एवं दस्तावेजीकरण, नर्मदा कछार में जैव विविधता के संरक्षण के लिये शासकीय संस्थानों द्वारा किये जा रहे कार्यों को गति देना, स्वैच्छिक एवं सामाजिक संगठनों की शासन के साथ सहभागिता सुनिश्चित करना, समाज के सभी वर्गों को नदी के संरक्षण के प्रति साक्षर करने के लिये नर्मदा सेवा केन्द्रों अथवा नर्मदा ज्ञान केन्द्रों की स्थापना एवं संचालन, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों को नर्मदा संरक्षण के कार्यों से जोड़ना, तटीय क्षेत्र में धार्मिक परिवेश की पवित्रता बनाये रखने के लिये काम करना, संरक्षण में शासन के साथ समाज की सहभागिता सुनिश्चित करना, नदी संरक्षण के लिये अनुदान राशि स्वीकार करना, सामाजिक सहभागिता के लिये नदी महोत्सव आदि विभिन्न महोत्सव के आयोजन के लिये संबंधित विभागों और संस्थाओं से समन्वय स्थापित करना, तटीय क्षेत्र में स्वस्थ पारिस्थितिकीय तंत्र विकसित करना और ऐसे सारे कार्य, जो मिशन के लक्ष्य और उद्देश्यों की प्राप्ति के लिये आवश्यक है, शामिल हैं।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply