- April 16, 2017
नर्मदा साफ रहेगी तो जीवन में समृद्धि आयेगी
भोपाल (राजेश दाहिमा)——–नर्मदा सेवा यात्रा का जबलपुर नगर के विभिन्न मार्गों पर भव्य स्वागत किया गया। गोपालपुर, चौकी ताल, बायपास चौक, धनवंतरि नगर, पंडा की मढ़िया, गुलौआ चौक, लेबर चौक, रानी ताल चौक और यूथ होस्टल स्टेडियम के सामने यात्रा के ध्वज एवं कलश का पूजन किया गया।
यात्रा में सम्मिलित चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री शरद जैन ने कहा कि नर्मदा को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। नर्मदा को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए वृक्ष लगाये जायेंगे। उन्होंने जनता से नर्मदा के घाटों को साफ रखने की अपील करते हुए कहा कि नर्मदा में गंदगी न मिलायें। नर्मदा साफ रहेगी तो हमारे जीवन में भी समृद्धि आयेगी।
यात्रा के प्रदेश संयोजक डॉ. जितेन्द्र जामदार ने कहा कि नर्मदा का एक नाम प्रतिकल्पा है। उन्होंने सतयुग, त्रैता, द्वापर एवं कलयुग की व्याख्या कर नर्मदा की महिमा बताते हुए कहा कि अनेक कल्पों में भी नर्मदा विद्यमान है। कार्बन डेटिंग से नर्मदा के कंकर की आयु 4 करोड़ वर्ष से अधिक पायी गयी है। नर्मदा द्वारा लगातार ये पत्थर तराशे जाते हैं। जलहरी में रखने पर ये साक्षात शिव स्वरूप हैं। नर्मदा सेवा यात्रा विश्व का सबसे बड़ा जन-जागरण अभियान है। विश्व में यह यात्रा कीर्तिमान स्थापित कर रही है। लाखों लोग इस अभियान से जुड़ चुके हैं।
नर्मदा सेवा यात्रा में नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, वृक्षारोपण का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान नर्मदा सेवा समिति में अनेक नागरिकों ने अपना नाम लिखवाया।
इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा, पूर्व विधायक श्री हरेन्द्रजीत सिंह ‘बब्बू’, श्री जी.एस. ठाकुर, श्री संदीप जैन, श्री सोनू वर्मा आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।