नर्मदा मध्यप्रदेश की “जीवन-रेखा”

नर्मदा मध्यप्रदेश की “जीवन-रेखा”

भोपाल (बृजेन्द्र शर्मा)–नर्मदा नदी में निर्मल जल की धारा अविरल बनी रहे इसके लिये जरूरी है कि नर्मदा के दोनों तटों पर वृक्षारोपण किया जाये तथा उन पौधों का संरक्षण कर उन्हें वृक्ष के रूप में विकसित किया जाये ।

नर्मदा नदी को प्राकृतिक हरियाली की चुनरी ओढ़ाने का सभी संकल्प लें। यह बात वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री गुरू प्रसाद शर्मा ने सीहोर जिले के ग्राम छिदगांव काछी में नर्मदा सेवा यात्रा में कही। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को नर्मदा संरक्षण, वृक्षारोपण और नशामुक्ति से संबंधित संकल्प भी दिलवाया गया ।

खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री शिव चौबे ने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा विश्व का सबसे बड़ा नदी संरक्षण अभियान है। इसके माध्यम से प्रदेश के करोड़ों लोगों को पर्यावरण संरक्षण, जल-संरक्षण, स्वच्छता, नशामुक्ति के लिये जागरूक किया जा रहा है।

जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 11 दिसम्बर से आगामी 11 मई तक नर्मदा सेवा के जरिये नागरिकों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिये जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पर्यावरण संरक्षण और नदी संरक्षण के क्षेत्र में “युग पुरूष” बताया।

साध्वी सुश्री प्रज्ञा भारती ने कहा कि सभी धार्मिक ग्रंथ हमें नदी संरक्षण, जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा कोई राजनैतिक यात्रा नहीं बल्कि पर्यावरण के प्रति नागरिकों में चेतना लाने के उद्धेश्य से शुरू की गई जन-जागरण यात्रा है।

उन्होंने कहा कि विश्व के अनेक देशों में नर्मदा सेवा यात्रा की सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि नर्मदा मध्यप्रदेश की “जीवन-रेखा” है। नर्मदा के जल से करोड़ों कंठों की प्यास बुझ रही है। साथ ही मध्यप्रदेश के कृषि उत्पादन और विद्युत उत्पादन में भी माँ नर्मदा का योगदान किसी से छिपा नहीं है ।

इससे पूर्व नर्मदा सेवा यात्रा नसरूल्लागंज विकासखंड के ग्राम मंडी से आज सुबह रवाना हुई । यात्रा का ग्राम चमाटी, नीलकंठ और डिमावर में ग्रामीणों ने स्वागत किया। इन गाँवों में यात्रा आगमन पर महिलाओं द्वारा कलश यात्राएँ भी की गई ।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply