नर्मदा पाइप लाइन के काम को एक सप्ताह में पूरा करें -गृह एवं जेल मंत्री

नर्मदा पाइप लाइन के काम को एक सप्ताह में पूरा करें -गृह एवं जेल मंत्री
 

गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि वार्ड-72 की लीलाधर कॉलोनी में बिछाई जा रही नर्मदा पाइप लाइन के काम को एक सप्ताह में पूरा करें। श्री गौर आज कल्याण नगर, लीलाधर कॉलोनी, बिहारी कॉलोनी और शबरी नगर क्षेत्र के नागरिकों से चर्चा कर समस्याओं की जानकारी ले रहे थे।

श्री गौर ने लीलाधर कॉलोनी के नागरिकों से कहा कि पाइप लाइन का काम जल्दी पूरा होगा। नागरिकों ने भ्रमण के दौरान उन्हें अवगत करवाया कि उनकी कॉलोनी में पेयजल सप्लाई के लिये डाली जा रही नर्मदा पाइप लाइन का काम लगभग 6 माह से चल रहा है, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। श्री गौर ने कल्याण नगर में सीवेज के लिये नागरिकों द्वारा ओपन नाली बनाये जाने के संबंध में कहा कि इसका प्रस्ताव तैयार किया जायेगा। नाली की साफ-सफाई करवाई जायेगी।

श्री गौर ने कल्याण नगर में नागरिकों द्वारा राशन-कार्ड बनवाने के अनुरोध पर एसडीएम को क्षेत्र में ही केम्प लगाकर और नागरिकों के राशन-कार्ड बनाने के निर्देश दिये। श्री गौर ने बिहारी कॉलोनी, लीलाधर कॉलोनी, कल्‍याण नगर और सबरी नगर में सीवेज की साफ-सफाई और स्ट्रीट लाइट के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने सबरी नगर में नाली और रोड बनवाने के लिये भी कहा।

श्री गौर ने नागरिकों से कहा कि वे जन-सहयोग में भी रुचि लें। उन्होंने लोगों से कहा कि नाली और सीबेज चोक नहीं हों, इसका ध्यान रखें। श्री गौर ने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि सीवेज की साफ-सफाई पर लगातार निगरानी रखें। सीवेज ठीक नहीं होने से गंदगी फैलती है, जो बीमारियों का कारण बनती है। उन्होंने कहा कि छोटी-मोटी खराबी अथवा ट्यूब-लाइट नहीं होने से स्ट्रीट लाइट बंद नहीं होनी चाहिये। वार्ड के जोनल अधिकारी सतत निगरानी कर इन बातों को समझें और तुरंत कार्यवाही करवायें। भ्रमण के दौरान पार्षद श्रीमती आशा जैन, श्री लीलाकिशन माली, सुश्री तुलसा वर्मा और डॉ. के.आर. राय भी साथ थे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply