• February 13, 2015

नर्मदा नहर परियोजना का अवलोकन – जलदाय मंत्री

नर्मदा नहर परियोजना का अवलोकन – जलदाय मंत्री

जयपुर-जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने जालोर जिले के सांचौर क्षेत्र में नर्मदा नहर परियोजना का मौके पर जाकर अवलोकन किया तथा नर्मदा नहर पेयजल कार्यो को शीघ्र ही पूर्ण किए जाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

श्रीमती माहेश्वरी गुरुवार को जालोर जिले के सांचौर पहुंची तथा प्रमुख जनप्रतिनिधियों एवं नर्मदा नहर परियोजना के अधिकारियों के साथ सांचौर क्षेत्र के तेतरोल ग्राम में नर्मदा नहर परियोजना के चल रहे कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने नर्मदा लिप्ट केनाल की पेयजल योजना के तहत तेतरोल में निर्माणाधीन फिल्टर प्लान्ट, पम्पिंग स्टेशन व डी.आर. प्रोजेट का निरीक्षण कर अधिकारियो को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए जिले में खराब पड़े समस्त हैण्डपम्पों को शीध्र ही दुरूस्त कर पेयजल आपूर्ति की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये।

उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक में गांवों की पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए उपस्थित अधिकारियों को पाबन्द किया। उन्होंने आयोजित जनसुनवाई में हैण्डपम्प, जीएलआर एंव नियमित पेयजल सप्लाई से सम्बन्धित प्रकरणों को सुना और अधिकारियों को तुरन्त निस्तारण के लिए निर्देश दिये। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जालोर के अधीक्षण अभियन्ता श्री रामनिवास मीणा तथा जालोर, सांचौर व भीनमाल के अधिशाषी अभियन्ताओं ने क्षेत्र की पेयजल योजनाओं व आर.ओ. एवं डी फ्लोरेशन यूनिट से सम्बन्धित जानकारी प्रस्तुत की।

इस अवसर पर जालोर के सांसद श्री देवजी पटेल, जिला प्रमुख श्री बन्नेसिंह, रानीवाडा विधायक श्री नारायणसिंह देवल, आहोर विधायक श्री शंकरसिंह राजपुरोहित,  भीनमाल विधायक श्री पूराराम चौधरी, जालोर विधायक अमृता मेघवाल,  सांचौर विधायक श्री सुखराम विश्नोई,  जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी तथा पूर्व विधायक श्री जीवाराम चौधरी सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थें ।

—-

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply