- February 18, 2021
नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज’ कोहॉर्ट(बचपन अनुकूल पड़ोस को समर्थन)
पीआईबी –(नई दिल्ली) —- स्मार्ट सिटी मिशन, आवास तथा शहरी कार्य मंत्रालय, ने ‘नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज’ कोहॉर्ट के लिए 25 शहरों के चयन की घोषणा की है। ‘नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज’ कोहॉर्ट बर्नाड वैन लीयर फाउंडेशन (बीबीएलएफ) तथा डब्ल्यूआरआई इंडिया के तकनीकी साझीदारी से प्रारंभ किया गया है। यह चैलेंज तीन वर्ष का कार्यक्रम है और सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत बचपन अनुकूल पड़ोस को समर्थन देना है।
नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज के लिए चुने गए शहर हैं अगरतला, बैंगलुरु, कोयम्बटुर, धर्मशाला, इरोड, हुबली-धारवाड़, हैदराबाद, इंदौर, जबलपुर, काकीनाडा, कोच्चि, कोहिमा, कोटा, नागपुर, राजकोट, रांची, रोहतक, राउरकेला, सलेम, सूरत, तिरुवंतपुरम, तिरूप्पुर, उज्जैन, बडोदरा तथा वारांगल। कोहॉर्ट को प्रारंभिक विजय दिखाने, लोगों की भागीदारी के लिए काम करने और प्रस्तावों के लिए सहमति बनाने के उद्देश्य से अगले छह महीनों तक परीक्षण और पायलट कार्य के लिए तकनीकी सहायता, क्षमता सृजन अवसर मिलेगा।
चैलेंज के पहले चरण में सिटी एजेंसियों से आवेदन आमंत्रित किए गए। इसकी अंतिम तिथि 7 फरवरी 2021 थी। देश भर के 63 शहरों ने आवेदन प्रस्तुत करके सार्वजनिक स्थान पर पड़ोस स्तर की पायलट परियोजनाओं तथा छोटे बच्चों तथा उनकी देखभाल करने वाले लोगों की शारीरिक तथा मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य को बढ़ाने में सेवा का प्रस्ताव किया है। आवेदन करने वाले शहरों में से मूल्यांकन समिति ने उनके आवेदनों की मजबूती के आधार पर 25 शहरों का चयन किया।
विभिन्न शहरों ने अनेक पायलट परियोजनाओं का प्रस्ताव किया है। इनमें आवासीय पड़ोस में नन्हें बच्चों के चलने के लिए कॉरिडोर, कमजोर बच्चों तथा शहरी सलम से देखरेख करने के लिए आने वाले लोगों के लिए आने-जाने का सुरक्षित रास्ता, नेचर प्ले तथा संवेदी प्रोत्साहन के लिए अवसर बढ़ाने और सरकारी स्कूल ग्राउंड में कक्षा खत्म होने के बाद उपयोग में नहीं लाए गए खुले स्थानों को अपनाना शामिल है। रास्तों तथा खुले स्थानों के अतिरिक्त पायलट प्रस्ताव का उद्देश्य सरकारी कार्यालय परिसरों में छोटे बच्चों की सुविधाओं की जरूरत को पूरा करना, बस शेल्टर तथा ट्रांजिट हब बनाना, आंगनवाड़ी विकसित करना और उम्र के मुताबिक खेलने कीसुविधा विकसित करना तथा छज्जा, बैठने की व्यस्था तथा माताओं को स्तनपान कराने के लिए जगह की व्यवस्था करना है।
स्मार्ट सिटी मिशन के संयुक्त सचिव और मिशन निदेशक श्री कुनाल कुमार ने कहा कि बालपन से ही स्वस्थ शहरी माहौल बनाने के काम में शहरों को शामिल करके चैलेंज ने पड़ोस स्तरीय कार्यक्रमों के महत्व को आकर्षक बनाया है। यह दृष्टिकोण स्मार्ट सिटी मिशन की रणनीति से जुड़ा हुआ है ताकि जीवन गुणवत्ता बढ़ाने के लिए समावेशी जनमुखी समग्र विकास हो सके। उन्होंने कहा कि हमें भारत के शहरों की इस चैलेंज में शामिल होने और संवेदी शहरी नियोजन अपनाने में संकल्प दिखाने की पहल से गर्व हुआ है। इससे लाखों बच्चों और उनके परिवारों की जरूरतें और आकांक्षाएं पूरी होंगी।
शहरी की भागीदारी
तीन महीने की आवेदन अवधि के दौरान नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज के अंतर्गत व्यक्तिगत विचार-विमर्श करके तथा ऑनलाइन क्षमता सृजन कार्यशालाओं के माध्यम से 100 से अधिक शहरों को शामिल किया गया। 5 साल तक के बच्चों और उनकी देखभाल करने वाले लोगें की आवश्यकताओं पर फोकस करते हुए अनेक शहरों ने काफी उत्साह दिखाया।
समूच्य रूप में 300 पायलट परियोजनाओं का प्रस्ताव मिला जिससे 5 वर्ष तक के 12 लाख से अधिक बच्चों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार आएगा। सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक संपर्क के अतिरिक्त शाहरों ने व्यवहार परिवर्तन को समर्थन देने वाली सार्वजनिक गतिविधियों का प्रस्ताव किया है और शहरी नियोजन तथा विकास में बचपन की जरूरतों के अनुसार दीर्घकालिक नीति और प्रशासनिक परिवर्तनों पर विचार किया है।
चैलेंज के बारे में
समावेशी विकास के प्राथमिक उद्देश्य के अंतर्गत भारत सरकार सभी कमजोर नागरिकों विशेषकर छोटे बच्चों के लिए शहरी क्षेत्रों में अवसरों को बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध है। नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज 4 नवंबर 2020 को लॉन्च किया गया है। इसमें सभी स्मार्ट सिटी, राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों की राजधानियों तथा पांच लाख से ऊपर की आबादी वाले शहरों से आवेदन आमंत्रिक किए गए।
तीन वर्ष की इस कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित शहर अपने प्रस्ताव, तैयारी तथा अपने संकल्प के आधार पर तकनीकी सहायता और क्षमता सृजन सहायता प्राप्त करेंगे ताकि छोटे बच्चों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने में विकास और समाधान योग्य कार्य किए जा सकें। इस अवधि में इस कार्यक्रम से शहर के नेताओं, प्रबंधकों, कर्चमचारियों, इंजीनियरों, शहरी प्लेनर तथा आर्किटेक्ट को भी भारत की शहरों के नियोजन और प्रबंधन में बचपन विकास पर फोकसको शामिल करने में सक्षम बनाएगा।
नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज पर अधिक जानकारी के लिए:https://smartnet.niua.org/nurturing-neighbourhoods-challenge/web/ देखें।