• January 6, 2015

‘नया सवेरा’:: डोडापोस्त व्यसनियों को नशा मुक्त कैम्पों में भाग लेने का आव्हान

‘नया सवेरा’:: डोडापोस्त व्यसनियों को नशा मुक्त कैम्पों में भाग लेने का आव्हान

जयपुर – जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने जिले में डोडापोस्त का नशा करने वाले व्यसनियों का आव्हान किया है कि वे राज्य सरकार द्वारा Óनया सवेराÓ नामक कार्य योजना के तहत आयोजित किये जाने वाले नशा मुक्त शिविरों में भाग लेकर नशा मुक्त किये जाने के सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।

जिला कलक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट में राज्य सरकार की डोडा पोस्त व्यसनियों को नशा मुक्त करने हेतु आयोजित किये जाने वाले शिविरों की व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी शहर एवं ग्रामीण को निर्देशित किया कि वे जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पंजीकृत एवं अपंजीकृत डोडापोस्त के व्यसनियों को नशा मुक्त करने हेतु आयोजित किये जाने वाले कैम्पो में आने के लिए प्रेरित करें ताकि ऐसे सभी व्यसनियों को नशा मुक्त किया जा सके।

उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि डोडापोस्त व्यसनियों के लिए नशा मुक्त कैम्प आयोजित करने से पूर्व प्री-कैम्प आयोजित किये जायें ताकि ऐसे व्यसनियों को नशा मुक्त शिविरों में आने के लिए प्रेरित किया जा सके।

उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक को निर्देश दिए कि वे राज्य सरकार की ‘नया सवेरा’ कार्य योजना के तहत डोडापोस्त नशा मुक्त करने वाले व्यसनियों को नशा मुक्ति शिविरों में लाने और उन्हें नशा मुक्त करने हेतु प्रेरित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने इन अधिकारियों को डोडापोस्त व्यसनियों को विभाग की विभिन्न योजनाओं से जोडने एवं उनकी रूचि के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण दिलाकर समाज की मुख्य धारा से जोडऩे के प्रयास करने के निर्देश दिए है।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. ओ.पी.थाकन ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों डोडापोस्त व्यसनियों को नशा मुक्त करने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुरा में 23 फरवरी 2015 को नशा मुक्त शिविर आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार बीडीएम चिकित्सालय कोटपूतली में 3 मार्च, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विराटनगर में 11 मार्च, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांगानेर में 13 फरवरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चाकस में 20 जनवरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुलेरा में 28 जनवरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फागी में 15 फरवरी से नशा मुक्त कैम्प आयोजित किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि शहर के राजकीय हरिबक्श कांवटिया अस्पताल में 19 मार्च, मनोचिकित्सालय सेठी कॉलोनी में 24 मार्च एवं एस.एम.एस. मेडिकल कॉलेज में 31 मार्च 2015 से नशा मुक्त शिविर आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में मनोचिकित्सक सहित 4 चिकित्सक एवं 6 पैरा मेडिकल स्टाफ नियुक्त किया जायेगा तथा 30 से 35 व्यसनियोंको रखा जायेगा। शिविर में भोजन इत्यादि की नि:शुल्क व्यवस्था भी की जायेगी।

डोडापोस्त नशा मुक्ति डी-एडिक्शन कैम्प आयोजित किये जाने के संबंध में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है जिसमें जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को उपाध्यक्ष एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नोडल अधिकारी, जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को एवं जिला आबकारी अधिकारियों को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री स्वरूप सिंह पवार, अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ श्री कैलाश यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply