- March 12, 2017
“नमामि देवि नर्मदे”-सेवा यात्रा—आरती
भोपाल (संजय जैन/आरआर पटेल/ऋषभ जैन)———मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान आज सपत्निक नेमावर में माँ नर्मदा की आरती में शामिल हुए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक श्री मोहन भागवत, महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद, साध्वी प्रज्ञा भारती एवं अन्य साधु-संत भी माँ नर्मदा की आरती में सहभागी बने।
वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, खेल एवं युवक कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी, सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान, विधायक आशीष शर्मा सहित अन्य जन-प्रतिनिधि भी आरती में उपस्थित थे।
नेमावर में जन-संवाद कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान सपत्निक लगभग दो किलोमीटर तक ध्वज एवं कलश के साथ पैदल चलकर माँ नर्मदा के घाट पहुँचे। माँ नर्मदा के कलश और ध्वज-पूजन के बाद उन्होंने सिद्धेश्वर मंदिर में जाकर गर्भगृह में इन्हें स्थापित किया। अब ध्वज और कलश 19 मार्च तक यहीं रखे जायेंगे और नर्मदा सेवा यात्रा का विराम रहेगा।