• June 25, 2018

नन्हीं अंशुल ने पैंसिल से उपायुक्त गोयल की स्कैच पेंटिंग की

नन्हीं अंशुल  ने पैंसिल से उपायुक्त गोयल की स्कैच  पेंटिंग की

झज्जर———– बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत जिला झज्जर आज लिंगानुपात में सकारात्मक परिवर्तन के साथ आगे बढ़ रहा है। झज्जर की बेटियों ने सौंदर्य स्पर्धा के साथ खेल सहित अन्य गतिविधियों में जिले को गौरवांवित कर दुनिया में झज्जर का नाम रोशन किया है।
1
जिला का नेतृत्व कर रही महिला अधिकारी उपायुक्त सोनल गोयल ने बेटियों के प्रति बदलती आमजन की मानसिकता पर नारी शक्ति की सक्रिय भागीदारी के साथ ही पूरी प्रशासनिक टीम के सजग प्रयास पर हुए सफलतम बदलाव पर खुशी जताई है।

उपायुक्त सोनल गोयल ने झज्जर के गांव भदाना की बेटी अंशुल शर्मा द्वारा पैंसिल स्कैच के साथ तैयार की गई पेंटिंग पर उसे प्रोत्साहित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि बेटियां समाज का गौरव है और सही मार्गदर्शन बेटियों में नई ऊर्जा के संचार के साथ जीवन में बेहतर लक्ष्य की ओर अग्रसर करता है।

उन्होंने कक्षा सातवीं में पढऩे वाली बेटी अंशुल शर्मा द्वारा तैयार की गई स्कैच की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से क्रियांवित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का ही नतीजा है कि जहां लिंगानुपात में सुधार हो रहा है वहीं बेटियों हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं।

उपायुक्त की कार्यशैली देती है बेटियों को संदेश

नन्ही आर्टिस्ट अंशुल शर्मा ने उपायुक्त को पैंसिल स्कैच से तैयार पेंटिंग सौंपते हुए कहा कि उपायुक्त सोनल गोयल जैसी बेटियां उनके लिए आदर्श हैं। बतौर प्रशासनिक अधिकारी के रूप में जहां वे कुशल नेतृत्व जिले का कर रही हैं वहीं सामाजिक बदलाव में भी उनकी कार्यशैली निश्चित तौर पर बेटियों के लिए एक संदेश है।

अंशुल ने कहा कि वे अपने पिता मुकेश शर्मा के साथ निरंतर सैंड पेंटिंग, पैंसिंल स्कैच पेंटिंग व सामाजिक संदेश देते मुद्दों पर रंगोली के माध्यम से अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति करती रहती हैं।

अंशुल के पिता मुकेश शर्मा ने कहा कि उनकी एक ही बेटी है और वह बचपन से ही रंगों को कागज पर उकेरने की लालसा के साथ पेंटिंग करती रही और आज वह उनकी सहयोगी के रूप में चौपाल रंगोली सहित अन्य स्थानों पर सक्रिय सहयोग दे रही है।

उन्होंने बताया कि उनका प्रयास रहता है कि रंगोली व चित्रकारी के माध्यम से वे अपने विचार सामाजिक संदेश के रूप मेें जन-जन तक पहुंचा सकें। उन्होंने उपायुक्त की ओर से प्रोत्साहित किए जाने पर खुशी जताई।
———
कैप्शन : उपायुक्त सोनल गोयल को स्मृति स्वरूप उनकी पैंसिल स्कैच से बनी पेंटिंग देती नन्ही आर्टिस्ट अंशुल शर्मा।

परिवार परामर्श केंद्र ——— जिला बाल कल्याण परिषद् के सौजन्य से बाल भवन में परिवार परामर्श केंद्र चलाया जा रहा है। जिसमें पारिवारिक झगड़ों का निपटारा किया जाता है।

जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा ने संगीता पुत्री रामलाल व दीपक पुत्र कल्लू निवासी दिल्ली का मामला परिवार परामर्श केंद्र की बैठक के दौरान निपटाया गया।

उन्होंने बताया कि परिवार परामर्श केंद्र में उक्त मामला चल रहा था।

परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से दोनों परिवारों के आपसी मन मुटाव को दूर करते हुए बिछड़े दंपति को सोमवार को मिलवाया गया।

इस अवसर पर परामर्श दात्री ओमवती शर्मा,जिला बाल संरक्षण अधिकारी लतिका व ज्याति सहित बाल भवन के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply