- July 27, 2015
नगर पालिक निगम उज्जैन अजा महिला और मुरैना अजा के लिए आरक्षित
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री जी.पी. श्रीवास्तव ने बताया है कि 12 अगस्त को 11 नगरीय निकाय में मतदान होगा। इनमें से नगरपालिक निगम उज्जैन और मुरैना, नगर पालिका परिषद विदिशा एवं सारंगपुर तथा नगर परिषद धुवारा जिला छतरपुर, चाकघाट जिला रीवा, कोटर जिला सतना, सुवासरा जिला मंदसौर, लाँजी जिला बालाघाट में आम निर्वाचन है। नगर पालिका परिषद् हरदा और नगर परिषद् भैंसदेही जिला बैतूल में अध्यक्ष पद के लिए उप निर्वाचन होगा।
नगर पालिक निगम उज्जैन अनुसूचित जाति महिला, मुरैना अनुसूचित जाति, नगर पालिक परिषद् विदिशा अन्य पिछड़ा वर्ग, सारंगपुर अन्य पिछड़ा वर्ग महिला और हरदा अनारक्षित है। इसी तरह नगर परिषद धुवारा, चाकघाट एवं कोटर महिला, लाँजी अनारक्षित सुवासरा अनुसूचित जाति और भैंसदेही अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है।
इन सभी नगरीय निकाय में 28 जुलाई तक नाम निर्देशन-पत्र भरे जायेंगे। संवीक्षा 29 जुलाई को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। मतदान 12 अगस्त को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 16 अगस्त को सुबह 9 बजे से होगी।