• August 17, 2015

नगर पालिका आम चुनाव 2015: शांतिपूर्वक मतदान कराने हेतु सुरक्षा की चाकचौबन्द

नगर पालिका आम चुनाव 2015: शांतिपूर्वक मतदान कराने हेतु सुरक्षा की चाकचौबन्द

जयपुर – जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने बताया कि नगर पालिका आम चुनाव 2015 के तहत जिले की चौमूं, चाकसू, बगरू, कोटपूतली, शाहपुरा, विराटनगर, जोबनेर, सांभरलेक, फुलेरा, किशनगढ़ रेनवाल नगर पालिका एवं बस्सी ग्राम पंचायत में 17 अगस्त को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए सुरक्षा की चाकचौबन्द व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि जिले की उक्त 10 नगर पालिकाओं में 253 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि कोटपूतली नगर पालिका क्षेत्र में 30, विराटनगर में 20, शाहपुरा में 25, चौमू में 46, सांभर में 20, चाकसू में 27, बगरू में 25, फुलेरा में 20, जोबनेर में 15 एवं किशनगढ रेनवाल नगर पालिका में 25 मतदान केन्द्र बनाये गये है। उन्होंने बताया कि 10 नगर पालिकाओं में 57 संवेदनशील एवं 63 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किये गये है।

इन मतदान केन्द्रों पर कुल 2,12,481 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि कोटपुतली नगर पालिका क्षेत्र में 32032, विराटनगर में 11954, शाहपुरा में 21894, चौमू में 42889, सांभर में 15955, चाकसू में 32878, बगरू में 18643, फुलेरा में 17125, जोबनेर में 8264 एवं किशनगढ रेनवाल नगर पालिका में 19847 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 10 नगर पालिकाओं एवं बस्सी ग्राम पंचायत में सोमवार को मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगा।

उन्होंने बताया कि जिले की 10 नगर पालिकाओं एवं बस्सी ग्राम पंचायत में स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 51 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हंै तथा 10 एरिया मजिस्ट्रेट एवं 2 जोनल मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस के कड़े बन्दोबस्त किये गये हैं। उन्होंने बताया कि उक्त नगर पालिका क्षेत्रों एवं बस्सी ग्राम पंचायत में मतदान कराने के लिए मतदान दलों द्वारा अपने निर्धारित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

जयपुर ग्रामीण के अति. पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर सिंह चौधरी ने बताया कि जयपुर ग्रामीण क्षेत्र की 7 नगरपालिका क्षेत्रों में सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गये है। इसके तहत चार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 7 पुलिस उपअधीक्षक एवं 7 पुलिस निरीक्षक एवं उप निरीक्षक स्तर के सुपरवाईजरी अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।

इन प्रत्येक नगर पालिका क्षेत्र में तीन-तीन पुलिस थानाधिकारियों को भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इन नगरपालिका क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 1 होमगार्ड एवं 1 पुलिस का जवान तैनात किया गया है तथा संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस का हथियारबन्द एक-चार का जाप्ता तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि 27 मोबाईल पार्टिया लगाई गयी है जो अपने-अपने निर्धारित क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण कर स्थिति पर कड़ी नजर रखेगी। उन्होंने बताया कि जयपुर ग्रामीण जिला मुख्यालय पर 200 एवं उक्त 7 नगर पालिका क्षेत्रों में 50-50 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों का आरक्षित जाप्ता तैनात रहेगा। इसके अलावा सातों नगर पालिका क्षेत्रों में एक-एक आर.ए.सी. की प्लाटुन भी मौजूद रहेगी।

अति. पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री करण शर्मा ने बताया कि चौमू एवं बगरू नगर पालिका क्षेत्रों में शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पुलिस की पुख्ता व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि चौमू एवं बगरू नगर पालिका क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो-दो जवान तैनात किये गये है तथा संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर हथियार बन्द एक-चार का जाप्ता अतिरिक्त लगाया गया है।

 दोनो नगर पालिका क्षेत्रों में 8 पुलिस की मोबाईल पार्टियां तैनात की गई है। जो निरन्तर भ्रमण कर हर स्थिति पर नजर रखेगी। उन्होंने बताया कि चौमूं नगर पालिका क्षेत्र में एक अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, दो सहायक पुलिस आयुक्त एवं 5 थानाधिकारियों को सुपरवाईजरी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है तथा 150 पुलिस जाप्ता आरक्षित रखा गया है। इसी प्रकार बगरू नगर पालिका क्षेत्र में 2 सहायक पुलिस आयुक्त एवं चार थानाधिकारियों को सुपरवाईजरी अधिकारी लगाया गया है तथा 125 का पुलिस जाप्ता आरक्षित तैनात रहेगा।

अति. पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि चाकसू नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो-दो पुलिस के जवान तैनात करने के साथ ही संवेदनशील एवं अतिसवेंदनशील मतदान केन्द्रों पर एक-चार एवं एक-आठ का हथियारबंद जाप्ता तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि तीन पुलिस की मोबाईल पार्टिया निरन्तर भ्रमण कर स्थिति पर कड़ी नजर रखेगी वहीं सुपरवाईजरी अधिकारी, तीन सहायक पुलिस आयुक्त एवं एक अति. पुलिस उपायुक्त को भी तैनात किया गया है जो हर स्थिति पर नजर रखेंगे। साठ पुलिसकर्मियों का आरक्षित जाप्ता भी लगाया गया है।

उपखण्ड अधिकारी बस्सी श्री अशोक कुमार योगी ने बताया कि ग्राम पंचायत के 20 मतदान केन्द्रों पर दो-दो पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं, तथा चार मतदान केन्द्र भवनों पर एक-पांच का हथियार बन्द अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया है। पांच पुलिस की मोबाईल पार्टिया तैनात की गयी है तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एवं सहायक पुलिस आयुक्त को लगाया गया है तथा 50 का आरक्षित भी लगाया गया है।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply