नगर निगम कर्मचारियों की गुण्डागर्दी

नगर निगम कर्मचारियों की गुण्डागर्दी

मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा )-  नगर निगम बनी मुरैना नगरपालिका परिषद के सीएमओ द्वारा जिला प्रशासन के इशारे पर तुगलकी फरमान जारी कर अपनी हद में काम कर रहे व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर जबरन परेशान किया जा रहा है। शनिवार की दोपहर नगर निगम के अमले ने पंसारी बाजार में नाली से अंदर होने के बावजूद दुकानों का सामान उठा लिया और विरोध करने पर गाली गलौच करते हुए मारपीट कर डाली। घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने बाजार बंद कर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा एसपी व एसडीएम से इस गुण्डागर्दी की शिकायत की। 07 morena 01

जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर जब पंसारी बाजार के दुकानदार दुकानदारी में व्यस्त थे, तभी नगरपालिका का अतिक्रमण विरोधी अमला वहां पहुंच गया। दुकानदारों के मुताविक सभी दुकानदारों द्वारा नगर निगम के आदेश के बाद अपना सामान नाली के अंदर रखा जा रहा था, बावजूद इसके शनिवार की दोपहर नगर निगम के कर्मचारी वाहनों के साथ आए और जबरन दुकानों का सामान उठाने लगे, इस दौरान फर्म गोपालदास सुमित कुमार संचालक गोपालदास गोयल द्वारा विरोध किए जाने पर नगर निगम के कर्मचारियों ने गाली गलौच करते हुए मारपीट कर डाली। यही नहीं एक अन्य दुकान पर भी कर्मचारियों द्वारा उपद्रव कर मोबाईल फोन उठा लिए गए। इसके बाद उक्त अमले ने सदर बाजार स्थित प्रकाश बर्तन भण्डार का नाली के ऊपर रखा बर्तन का बोरा उठा लिया और डम्पर में डालकर ले गए।

नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा दिन दहाड़े नियम विरूद्ध की गई इस कार्रवाई से सभी व्यापारियों में आक्रोश फैल गया तथा देखते ही देखते पंसारी बाजार, बिहारी जी पडाव, सर्राफा बाजार आदि की दुकानें बंद हो गईं। व्यापारी एकत्रित हुए और एसोसियेशन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां व्यापारियों ने प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की।
एसपी व एसडीएम से मिले व्यापारी07 morena 02
शुल्क पार्किंग के नाम पर की जा रही अवैध वसूली को लेकर विभिन्न बाजारों की एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन एवं एसडीएम अशोक कम्ठान से मुलाकात कर कहा कि पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली बंद की जाए तथा शुल्क पार्किंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही व्यापारियों ने कहा कि ग्वालियर सर्राफा बाजार की तर्ज पर दुकानदारों व बाजार के निवासियों के लिए नि:शुल्क पार्किंग हेतु सफेद लाइन खींची जाए, अगर उस लाइन के बाहर हमारे वाहन मिलें तो आप जुर्माना कर सकते हैं। उक्त मांग को पुलिस अधीक्षक व एसडीएम ने जायज मानते हुए कहा कि आपकी समस्या को लेकर आज ही कलेक्टर मेडम से चर्चा कर समस्या का निराकरण किया जाएगा।
दुकानदारी प्रभावित, लोग परेशान
नगर निगम मुरैना द्वारा 4 फुट के अतिक्रमण की जगह 6 फुट का शुल्क पार्किंग जोन बनाए जाने से आवागमन की समस्या जस की तस बनी हुई है, वहीं इस शुल्क पार्किंग के चलते ग्राहक बाजारों में नहीं आ रहे और दुकानदारी काफी प्रभावित हो रही है। इसके अलावा बाजारों में जिन दुकानदारों के मकान हैं, उनको भी इस पार्किंग समस्या से जूझना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि हमारा निजी मकान व प्रतिष्ठान है, हम उसके बाहर अपना वाहन क्यों खड़ा नहीं कर सकते। पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा भवन स्वामियों को भी शुल्क के नाम पर परेशान किया जा रहा है।
नेता के चहेतों पर हैं ठेका
सूत्र बताते हैं कि नगर निगम अधिकारियों द्वारा स्थानीय सत्ताधारी दल के नेता के चहेतों को ठेका दे रखा है और इस ठेके में एक नहीं अनेक दबंगों के शेयर डले हैं तथा उनके द्वारा अपने-अपने लोगों को शुल्क पार्किंग वसूली में लगा दिया है, जो लोगों से वसूली के नाम पर झगड़े करने से भी नहीं चूकते।

रात में पानी के साथ गिरे ओले
मुरैना। शुक्रवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ली और कई दिन के खुशनुमा मौसम के बाद पड़ौस के जिले ग्वालियर में शाम को हुई बारिश के पश्चात देर रात को मुरैना जिले में भी बारिश के साथ ओले गिरे। ओलावृष्टि के चलते सरसों व गेहूं की फसल को नुकसान बताया जा रहा है। शनिवार की सुबह से धूप तो खिली, परंतु ठण्डी हवाऐं लोगों को परेशान किए हुए हैं।

शुक्रवार-शनिवार की देर रात 3 बजे के लगभग अचानक बादल गरजे और बारिश के साथ ओले भी गिरे। टीन टप्परों पर अचानक आई आवाज से रजाई में दुबके लोगों की आंखें खुल गईं और घर से बाहर निकलकर देखा तो ओले गिर रहे थे।

सुबह हुई तो लोगों को बारिश का एहसास हुआ। बताया जाता है कि जिले में अनेक स्थानों पर ओले गिरे, जिससे सिंचित क्षेत्रों में खड़ी फसलों को नुकसान होने की संभावना है। इधर बारिश के बाद शनिवार को धूप पर सर्दी का असर दिखाई दिया, वहीं तेज ठण्डी हवाऐं चलती रहीं, जिससे लोगों को गर्म कपड़े पुन: निकलने पड़ गए।

मौसम विभाग के अनुसार 11 फरवरी तक मौसम कुछ ठण्डा तो रहेगा, साथ ही 3 दिन में बूंदाबादी होने की भी आशंका है। शनिवार की रात 5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिले का अधिकतम तापमान 21 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply