- June 27, 2018
नगर निकाय नियमित सफाई व्यवस्था के साथ सौंदर्यकरण पर दें ध्यान : उपायुक्त
झज्जर———शहर के सौंदर्यकरण के साथ शहरी क्षेत्र में स्थित पार्कों में स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए नियमित सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए ताकि लोगों को सुखद माहौल मिले। सडक़ों व गलियों में कचरा न फैले इसके लिए नियमित उठान की व्यवस्था नगर निकाय की ओर से की जानी सुनिश्चित की जाए। यह निर्देश उपायुक्त सोनल गोयल ने दिए।
वे जिले के विकास कार्यों के साथ अन्य विकासात्मक पहलुओं पर संबंधित अधिकारियों की बैठक ले रही थी। बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा जिले की विधानसभा क्षेत्रों के लिए की गई घोषणाओं के साथ सीएम विंडो, सक्षम योजना सहित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गई।
उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से करें। उन्होंने सडक़ोंं पर घूमने वाले गौवंश सहित अन्य पशुओं के कारण दुर्घटनाएं न हों इसके लिए स्टे कैटल अभियान के तहत कदम उठाने के निर्देश नपा अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि लोगों की मांग के अनुरूप प्रशासन द्वारा नियमित सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं और जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ही योजनाओं का क्रियांवयन प्रभावी ढंग से किया जा रहा है।
उन्होंने बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए और विभाग स्तर पर हर घोषणा की प्रगति की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों से ली। उन्होंने जिले में चल रहे मेगा प्रोजेक्ट पर भी हो रहे कार्यों पर चर्चा की। साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अतिक्रमण व अवैध निर्माण न होने देने के आदेश दिए।
जिले में आधारभूत ढांचागत विकास पर विशेष ध्यान :
उपायुक्त ने बैठक में बताया कि झज्जर जिले के चारों उपमंडल में विभागीय स्तर पर आधारभूत ढांचागत विकास कराने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पेयजल, सिंचाई, सडक़ों का जुड़ाव, शिक्षा व स्वास्थ्य सरीखी सुविधाएं आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुंचे इसके लिए विभागीय स्तर पर पूरी सजगता बरती जाए।
उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी बुनियादी सुविधाओं में कोई कमी आती है तो तुरंत प्रभाव से संबंधित विभाग की ओर से कार्यवाही अमल में लाते हुए सेवा विस्तार की दिशा में कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि सुदृढ़ इंफ्रास्टक्चर की विकास का आधार है और जनसुविधाएं प्रदान करने मेें अधिकारी पूरीे गंभीरता से सहयोगी की भूमिका अदा करें।
बैठक में सरकार की ओर से गरीब व कमजोर वर्गों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तैयार किए जा रहे जिले में अंत्योदय भवन, अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण ई दिशा केंद्रों के निर्माण कार्य की प्रगति का भी अपडेट लिया गया।
बरसाती पानी की निकासी के लिए पुख्ता प्रबंध जरूरी :
उपायुक्त सोनल गोयल ने सिंचाई, जनस्वास्थ्य व नगर निकाय अधिकारियों को बरसात के कारण जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
उन्होंने जिले के चारों एसडीएम को मोनिटरिंग करने के दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बरसात में जलभराव न हो इसके लिए पूरी प्लानिंग के साथ कार्य किया जाए और लोगों को जलभराव के कारण परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि नगर निकाय क्षेत्र में नालों की सफाई के दौरान निकलने वाले कचरे को साथ-साथ उठाया जाए ताकि सडक़ों अथवा गलियों में दूषित वातावरण न हो।
कार्यशाला के माध्यम से लिंगानुपात सुधार:
उपायुक्त ने महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ लिंगानुपात सुधार के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी, आशा वर्क सहित सामाजिक संगठनों की संयुक्त कार्यशाला लगाकर लिंगानुपात की स्थिति के प्रति जागरूक करते हुए सहयोगी बनने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि आमजन की सांझी सहभागिता से ही लिंगानुपात में निरंतर सुधार हो रहा है।
इस मौके पर एडीसी सुशील सारवान, एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास, एसडीएम झज्जर रोहित यादव, एसडीएम बेरी अश्विनी कुमार सहित अन्य संबंधित विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।