नगरीय निकाय निर्वाचन-2022

नगरीय निकाय निर्वाचन-2022

नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 में 14 जून को शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार महापौर पद के लिए 2 और पार्षद पद के लिए 876 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं। नाम निर्देशन-पत्र भरने का कार्य 11 जून से शुरू हुआ है।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि महापौर पद के लिए नगरपालिक निगम इंदौर में 2 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है। पार्षद पद के लिए भोपाल जिले में 2, मुरैना में 19, भिंड में 28, ग्वालियर में 27, दतिया में 13, शिवपुरी में 22, अशोकनगर में 17, सागर में 65, टीकमगढ़ में 72, छतरपुर में 57, पन्ना में 12, सतना में 49, रीवा में 32, सीधी में 15, सिंगरौली में 14, शहडोल में 8, अनूपपुर में 12, उमरिया में 11, कटनी में 5, जबलपुर में 26, बालाघाट में 16, सिवनी में 16, नरसिंहपुर में 6, छिंदवाड़ा में 14, हरदा में 8, नर्मदापुरम में 35, रायसेन में 38, विदिशा में 24, सीहोर में 38, राजगढ़ में 48, शाजापुर में 8, देवास में 14, खण्डवा में एक, बुरहानपुर में 5, खरगोन में 10, बड़वानी में एक, इंदौर में 46, उज्जैन में 12, रतलाम में 16 और नीमच जिले में 14 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि नाम निर्देशन-पत्र लेने की अंतिम तारीख 18 जून (अपरान्ह 3 बजे तक) है। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 20 जून को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून (अपरान्ह 3 बजे तक) है। इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रथम चरण की मतगणना और परिणाम की घोषणा 17 जुलाई और दूसरे चरण की मतगणना और परिणाम की घोषणा 18 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी।

निर्वाचन 347 नगरीय निकायों में होगा। इनमें 16 नगरपालिक निगम, 76 नगर पालिका परिषद और 255 नगर परिषद हैं।

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply