- December 8, 2014
नगरीय निकाय निर्वाचन-2014 : भारतीय जनता पार्टी को 23 लाख 47 हजार 846 मत
नगरीय निकाय निर्वाचन-2014 में दोनों चरण में हुए मतदान में भारतीय जनता पार्टी के महापौर एवं अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों को कुल 23 लाख 47 हजार 846 मत मिले। इसी तरह इंडियन नेशनल कांग्रेस के मेयर एवं अध्यक्ष के अभ्यर्थियों को 17 लाख 89 हजार 397 मत मिले। निर्दलीय अभ्यर्थियों को 7 लाख 47 हजार 555 और अन्य को 3 लाख 88 हजार 508 मत मिले।
नगरीय निकाय निर्वाचन में पार्षद पद के लिये भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थियों को 20 लाख 65 हजार 166, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थियों को 16 लाख 31 हजार 968, निर्दलीय अभ्यर्थियों को 7 लाख 54 हजार 925 और अन्य अभ्यर्थियों को 2 लाख 51 हजार 750 मत मिले हैं।
एक लाख 55 हजार 141 मत नोटा में पड़े
नगरीय निकाय निर्वाचन में दोनों चरण में एक लाख 55 हजार 141 मत नोटा में पड़े। महापौर पद के लिये 21 हजार 694, अध्यक्ष के लिये 50 हजार 721 और पार्षद के लिये 82 हजार 725 मतदाता ने नोटा में मत डाला।
विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट http://www.mplocalelection.gov.in/ पर उपलब्ध है।