नगरपालिका घोटाले की जांच/ बस वाले 7 दिन में सुधर जाएं / प्रथम चरण का निर्वाचन 13 जनवरी

नगरपालिका घोटाले की जांच/ बस वाले 7 दिन में सुधर जाएं /  प्रथम चरण का निर्वाचन  13 जनवरी

नगरपालिका घोटाले की जांच उपसंचालक के अधीन
मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा )-   नगरपालिका  परिषद मुरैना को घोटालों की खान के रूप में जाना जाता है। नगरपालिका की किसी भी शाखा को कुरेदा जाए तो लाखों से लेकर करोड़ों तक के घोटाले उजागर होंगे। कुछ माह पूर्व न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी परिमाल सिंह ने 8 बिन्दुओं पर मूल अभिलेख चाहे जो प्रार्थी को प्राप्त नहीं हुए अंतत: प्रार्थी परिमाल ने उपसंचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास से चाही गई जानकारी के बिन्दुओं की शिकायत की और शिकायत में मांग की, कि नगरपालिका द्वारा उक्त बिन्दुओं की जानकारी नहीं दी जा रही है। अत: इन बिन्दुओं की जांच होना आवश्यक है।

उपसंचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 11 दिसम्बर 2014 को नगरपालिका मुरैना की ओर पत्र प्रेषित किया और पत्र के माध्यम से आदेश किया है कि उपरोक्त 8 बिन्दुओं की मूल नस्तियां लेकर 8 जनवरी 2015 को कार्यालय संभागीय उपसंचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास में प्रस्तुत होवें। आदेश में उपसंचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास आर के कार्तिकेय ने यह भी कहा है कि जिन 8 बिन्दुओं की अभिलेख मूल दस्तावेज प्रतियां मांगी गई हैं। वह तथ्यात्मक प्रतिवेदन सहित दी गई निर्धारित तिथि तक संबंधित विभाग प्रभारी साथ लेकर उपस्थित नहीं हुए तो उनके विरूद्ध अनुशानात्मक कार्रवाई हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन/संचालनालय को भेजा जावेगा।
इन शाखा व प्रभारियों को मिले आदेश
उपसंचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास आर के कार्तिकेय द्वारा निर्माण शाखा उत्तरदायी कर्मचारी के के शर्मा उपयंत्री, विनय भारद्वाज उपयंत्री, ओपी शर्मा यूडीसी, स्वास्थ्य शाखा से सच्चिदानन्द शर्मा स्वास्थ्य अधिकारी, विद्युत सामग्री क्रय के मामले में रवि कुमार कारखुर एआरआई, जल प्रदाय शाखा के जल कार्य उपनिरीक्षक कमरूद्दीन खान, स्थापना शाखा के प्रभारी लेखा अधिकारी ओमप्रकाश कुलश्रेष्ठ एवं भण्डार शाखा के स्टोर कीपर महेश कुमार शर्मा को निर्धारित तिथि में मूल प्रतियों के साथ उपस्थित होने का आदेश मिला है।
इन 8 बिन्दुओं की होनी है जांच
1- 01 जून 2013 से अब तक किए गए निर्माण कार्यों की नस्तियां, जिसमें निम्नानुसार नस्तियां सम्मलित हैं।
– वार्ड क्रमांक 02 में घटिया निर्माण कार्य।
– वार्ड क्रमांक 21 में कब्रिस्तान के पास मेवाराम गुर्जर के मकान से कब्रिस्तान के भगोलीवाल गली तक सीसी रोड निर्माण।
– वार्ड क्रमांक 32 में रेस्ट हाउस के बगल की सीसी रोड निर्माण।
– वार्ड क्रमांक 23 करना कुम्हार वाली गली में सीसी रोड निर्माण।
– वार्ड क्रमांक 24 में पुलिस लाइन में सीसी रोड निर्माण।
– वार्ड क्रमांक 22 में सीसी रोड निर्माण।
2- वर्ष 2013-14 में जल प्रदाय में की गई खरीदी एवं नलकूप खनन की नस्तियां, मोटर पम्प मरम्मत।
3- वर्ष 2013-14 में कीटनाशक क्रय करने संबंधी मूल नस्तियां।
4- वर्ष 2013-14 में सफाई संरक्षकों के पद पर मस्टर पर रखे गए सामान्य जाति के कर्मचारियों के नाम, पता सहित पूर्ण विवरण तथा स्वीकृति संबंधी मूल नस्तियां।
5- वर्ष 2013-14 में विद्युत सामग्री क्रय संबंधी मूल नस्तियां।
6- वर्ष 2011-12 एवं वर्ष 2013-14 तक टेण्डर फॉर्म, विक्रय पंजी एवं राशि जमा करने का विवरण।
7- वर्ष 2013-14 में की गई अनुकम्पा नियुक्तियों की नस्तियां।
8- वर्ष 2013-14 में डीजल, ऑयल खरीदी की मूल नस्तियां, लॉग बुक।

यातायात पखवाड़ा  :  बस वाले 7 दिन में सुधर जाएं
मुरैना। पुलिस महकमे द्वारा सोमवार की सुबह यातायात सुरक्षा सप्ताह का उत्कृष्ट विद्यालय से शुभारंभ किया गया तथा रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया। इसके साथ ही बस ऑपरेटरों की बैठक लेकर यातायात व्यवस्था को सुधारने हेतु समझाइश दी गई।
यातायात प्रभारी व आरआई विजय सिंह भदौरिया ने बताया कि यातायात सप्ताह का शुभारंभ हो चुका हैऔर पहले दिन रैली निकाल कर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके पश्चात सभी बस ऑपरेटरों की एक बैठक पुलिस लाइन में आयोजित की गई, जिसमें बस यूनियन के पदाधिकारियों को बताया गया कि बस चालक व क्लीनर मैन रोड पर सवारियां भरते हैं, यह गलत है, जितनी भी बसें संचालित हैं, उन सभी को हिदायत दी गई है कि सवारियां बस स्टेण्ड के अंदर से भरें और मैन हाईवे पर बसों को खड़ा न करें। बस ऑपरेटरों को 7 दिन का समय देते हुए सुधार लाने की बात कही गई, अन्यथा उनपर कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने दिखाई हरी झण्डी
सोमवार की सुबह उत्कृष्ट विद्यालय से लगभग 6 सैकड़ा स्कूली बच्चों ने रैली निकाली, जिसे पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने हरी झण्डी दिखाई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया, आरआई विजय भदौरिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से यातायात जागरूकता संबंधी संदेश देते हुए यातायात थाने पर समाप्त हुई।
एमएस रोड पर लगता रहा जाम05 morena 02
एक ओर यातायात पुलिस द्वारा यातयात सप्ताह का शुभारंभ किया जा रहा था तो दूसरी ओर एमएस रोड जनपद पंचायत के पास सड़क पर किए गए वाहन पार्किंग से रोड पर जाम लग गया और आमजन को तमाम परेशानी का सामना करना पड़ा।
चौराहे पर प्रोजेक्टर से दिखाई फिल्म
यातायात नियम, संकेत दर्शाने वाली फिल्म बैरियर चौराहे पर यातायात पुलिस द्वारा शाम को दिखाई गई, जिसे काफी लोगों ने देखा और यातायात नियमों की जानकारी प्राप्त की। यह फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से पूरे सप्ताह दिखाई जाएगी।
फोटो फाइल- 05 मुरैना 02, 03
कैप्शन- रैली को हरी झण्डी दिखाते एसपी नवनीत भसीन एवं सप्ताह के दौरान एमएस रोड पर लगा जाम

गणतंत्र दिवस, सौंपी जिम्मेदारियां
मुरैना। जिले में गणतंत्र दिवस गरिमा पूर्ण ढंग से भव्य समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा, जहां प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा और संयुक्त परेड की सलामी ली जायेगी । इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं मीसा बन्दियों को सम्मानित किया जायेगा ।

यह जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष कुमार की अध्यक्षता में आज सम्पन्न गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में दी। बैठक में अपर कलेक्टर सभी अनुविभागीय अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे । गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण के पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश का बाचन किया जायेगा। इसके पश्चात एस.ए.एफ., जिला पुलिस बल., जेल वार्डन सीनियर और जूनियर एन.सी.सी. वॉयज, स्काउट्स गाइड जूनियर रेडक्रॉस, अभ्युदय आश्रम और केन्द्रीय विद्यालयों के छात्रों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया जायेगा।05 morena 04

परेड की फायनल रिहर्सल 24 जनवरी को प्रात: 9 बजे होगी। समारोह में शिक्षा, उद्योग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य, जिला पंचायत, पशु चिकित्सा, उद्यानिकी, नगर पालिका मुरैना, महिला बाल विकास, वन, सामाजिक न्याय, आदिम जाति कल्याण, उच्च शिक्षा, जेल, कृषि और जल संसाधन विभाग की झांकियां निकाली जायेंगी। झांकियां शासन की प्राथमिताओं संबधी थीम पर आधारित रहेंगीं । झांकियां 25 जनवरी तक सम्पूर्ण डिटेल अंतिम रूप से तैयार हों, जिसे सीईओ जिला पंचायत को अवलोकित करायें और 26 जनवरी को प्रात: 9 बजे मुख्य समारोह स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए ।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी एवं व्यवस्था का उत्तर दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और जिला शिक्षा अधिकारी का रहेगा। सभी स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जो नगर भ्रमण के उपरान्त समारोह स्थल पर पहुंचेंगी। परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार वितरण के पश्चात मुख्य समारोह सम्पन्न होगा।

गणतंत्र दिवस के सभी कार्यक्रमों के प्रभारी अपर कलेक्टर (विकास) मुरैना रहेंगे । कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, पेयजल, बैठक व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई । मुख्य समारोह से पहले सभी शिक्षण संस्थाओं में प्रात 8 बजे तथा शासकीय कार्यालय भवनों पर प्रात: 8:30 बजे कार्यालय प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। शासकीय भवनों पर 25-26 जनवरी की सांय रोशनी की व्यवस्था की जायेगी।

13 जनवरी : प्रथम चरण का निर्वाचन
मुरैना । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष कुमार ने कहा कि प्रथम चरण का चुनाव अम्बाह-पोरसा जनपद क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में 13 जनवरी को होगा । चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न हो इसके लिए अधिकारी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चत करायें । ये निर्दश उन्होने सोमबार को टी एल बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सभी अनुविभागीय अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि जिन विभागों को मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थायें सौपी गई है । वे अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर चुनाव के दौरान जैसे फर्नीचर  बैरीकेङ्क्षटग, प्रकाश, मटके, पेट्रोमेक्स, टॉर्च, मौसम को देखते हुए आवश्यक सुविधायें मुहैया करायें । उन्होने जनपद सीईओ को स्पष्ट निर्देश दिये कि मध्यान्ह भोजन बनाने वाली महिलाओं से ऑन पेमेन्ट के हिसाब से मतदान कॢमयों के लिए भोजन तैयार कराने की व्यवस्था करायें ।
द्वितीय प्रशिक्षण आज और कल
प्रथम चरण के लिए मतदान कमचारियों को द्वितीय प्रशिक्षण 6 जनवरी को कुल 1766 कर्मचारियों को दिया जायेगा । जिसमें प्रात: की पाली में 856 और अपरान्ह की पाली में 910 कर्मचारी शामिल होगे । इसी प्रकारं 7 जनवरी को प्रात: की पाली में 887 और अपरान्ह की पाली में 566 कर्मचारियों को पोलीटेकनिक कॉलेज मुरैना में प्रशिक्षण दिया जायेगा । प्रथम पाली प्रात: 10 से 1 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2 से 5 बजे तक रहेगी । सीईओ ने कहा है कि प्रशासन ने द्वितीय प्रशिक्षण के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली है ।

मुरैना जनपद के लिए सेक्टर ऑफीसर नियुक्त
मुरैना । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुरैना जनपद के लिए 41 सेक्टर आफीसर नियुक्त किये है । जानकारी के अनुसार सेक्टर 1 के लिए ऊमाशंकर शर्मा, सेक्टर 2 के लिए एम.के.जैन, सेक्टर 3 के लिए जे.पी.गुप्ता, सेक्टर 4के लिए जण्डेल ङ्क्षसह गुर्जर, सेक्टर 5 के लिए अनिल माने, सेक्टर 6 के लिए राजकुमार बराठे, सेक्टर 7 के लिए  डी.एन.दोहरे, सेक्टर 8 के लिए बालमकुन्द नरवरिया, सेक्टर 9 के लिए संजय गुप्ता, सेक्टर 10 के लिए  धामाङ्क्षसह तोमर, सेक्टर 11 के लिए एम.एस.राजपूत, सेक्टर 12 के लिए अमृतलाल राजपूत, सेक्टर 13 के लिए  ज्ञानेन्द्रङ्क्षसह पचौरिया, सेक्टर 14 के लिए अवनीश कुमार शर्मा, सेक्टर 15 के लिए कमलेश नारायण उपाध्याय, सेक्टर 16 के लिए शिवदत्त व्यास, सेक्टर 17 के लिए  एस.के.सोनी, सेक्टर 18 के लिए डा. पंकज गुप्ता, सेक्टर 19 के लिए एस.बी.ङ्क्षसह, सेक्टर 20 के लिए एम.पी.शुक्ला, सेक्टर 21 के लिए उपेन्द्र ङ्क्षसह, सेक्टर 22 के लिए एच.एस.बंसल, सेक्टर 23 के लिए सुधाकर मिश्रा, सेक्टर 24 के लिए सुरेश महोते, सेक्टर 25 के लिए  पूरनङ्क्षसह भदौरिया, सेक्टर 26 के लिए बी.आर.दोनेरिया, सेक्टर 27 के लिए राजेन्द्रप्रसाद शर्मा, सेक्टर 28 के लिए  बनवारी लाल पाराशर, सेक्टर 29 के लिए मुन्नालाल शर्मा, सेक्टर 30 के लिए राजीव भरद्वाज, सेक्टर 31 के लिए केशवप्रसाद गुप्ता, सेक्टर 32 के लिए बृजेश कुमार पाण्डे, सेक्टर 33 के लिए पंकज गुप्ता, सेक्टर 34 के लिए संतोष कुमार श्रीवास्तव, सेक्टर 35 के लिए कृष्णकांत शर्मा, सेक्टर 36 के लिए सुरेश कुमार वर्मा, सेक्टर 37 के लिए आर.पी.द्विवेदी, सेक्टर 38 के लिए घनश्याम यादव, सेक्टर 39 के लिए योगेश दुवे, सेक्टर 40 के लिए नरोत्तम प्रसाद शर्मा और सेक्टर 41 के लिए आर.एल.शर्मा को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है ।

सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति का संशोधित आदेश जारी
मुरैना । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटि में आंशिक संसोधन किया है । जिसमें उप संचालक वाय पी बाथम के स्थान पर उमाशंकर शर्मा, डा. पंकज गुप्ता के स्थान पर नवनीत शिवहरे, सुरेश कुमार वर्मा के स्थान पर सुरेन्द्रकुमार त्रिपाठी, आर बी.ङ्क्षसह के स्थान पर संजय कुमार किरार,  नरोत्तम प्रसाद के स्थान पर राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, आर.पी.शर्मा के स्थान पर अशोक ङ्क्षसह गुर्जर, राजीव भरद्वाज के स्थान पर डी.एस.गुर्जर, के.पी.गुप्ता के स्थान पर रामसेवक नरवरिया, कमलेश नारायण उपाध्याय के स्थान पर बी.के.श्रीवास्तव, ध्रुव भारद्वाज के स्थान पर जीवाराम नरवरिया, पूरनङ्क्षसह भदौरिया के स्थान पर रामजीलाल मौर्य, एस.बी.व्यास के स्थान पर डा.बीपीएस रघुवंशी और केशव प्रसाद गुप्ता के स्थान पर डा.बीएस चौहान को नियुक्त किया है ।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply