• August 18, 2015

नगरपालिका आम चुनाव-2015 : दस नगरपालिकाओं में 84.62 प्रतिशत मतदान

नगरपालिका आम चुनाव-2015 : दस नगरपालिकाओं में 84.62 प्रतिशत मतदान

जयपुर -नगर पालिका आम-2015 के तहत जिले की नगर पालिका बगरू, चाकसू, चौमूं, कोटपूतली, विराटनगर, शाहपुरा, फुलेरा, सांभरलेक, जोबनेर, किशनगढ़-रेनवाल नगरपालिका एवं बस्सी ग्रामपंचायत में सोमवार को मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) श्री कृष्ण कुणाल ने बताया कि जिले की उक्त दस नगरपालिकाओं में सायं 5 बजे तक 84.62 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उन्होने बताया कि बगरू नगरपालिका में सायं 5 बजे तक 89.45 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि चाकसू नगरपालिका में सायं 5 बजे तक 88.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसीप्रकार चौमूं नगरपालिका में सायं 5 बजे तक 86.87 प्रति६ात मतदान हुआ है, जोबनेर नगरपालिका में सायं 5 बजे तक 86.28 प्रतिशत मतदान हुआ है। किशनगढ़-रेनवाल नगरपालिका में सायं 5 बजे तक 78.57 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उन्होनें बताया कि कोटपूतली नगरपालिका में सायं 5 बजे तक 83 प्रतिशत मतदान हुआ है। फूलेरा नगरपालिका में सायं 5 बजे तक 79.72 प्रतिशत मतदान हुआ है, सांभरलेक नगरपालिका में सायं 5 बजे तक 78.62 प्रतिशत मतदान हुआ है, शाहपुरा नगरपालिका में सायं 5 बजे तक 85.82 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसीप्रकार विराटनगर नगरपालिका में सायं 5 बजे तक 87.68 प्रतिशत मतदान हुआ है। बस्सी ग्राम पंचायत में सायं 5 बजे तक 81.14 प्रतिशत अनुमानिपत मतदान हुआ है।
दसों नगरपालिकाओं एवं बस्सी ग्राम पंचायत में संबधित ऐरिया मजिस्ट्रेट, 51 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवंजोनल मजिस्ट्रेटों, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, पुलिस उपअधीक्षक, सहायक पुलिस आयुक्त एवं पुलिस सुपरवाईजरी अधिकारी एवं पुलिस की मोबाइल पार्टीयों ने अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण कर चुनाव की स्थिति पर पेनी नजर रखी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कृष्ण कुणाल संबंधित अधिकारियों से चुनाव की पल पल की खबर ले रहे थे।

झलकियां
-बगरू नगरपालिका के मतदान केन्द्र 11 पर 80 वर्षिय बुजुर्ग श्रीमती गुलाब देवी अपने पौत्र श्री शिवशंकर के साथ छड़ी के सहारे मतदान करने आयी।

-बगरू नगरपालिका के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विघालय में स्थित मतदान केन्द्र 20 पर विशेषयोग्यजन सुनिता छिपा बैसाकी के सहारे मतदान करने आयी।
-यहां के मतदान केन्द्र 20, 21 व 22 पर महिलाओं एवं पूरूष मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु लम्बी लम्बी लाइनों में देखें गये।
-फूलेरा नगरपालिका के राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय पुराना फूलेरा में स्थित एक मतदान केन्द्र पर 95 वर्ष के श्री देवारामजी जादम अपने पौत्र श्री कैलाश चन्द सैनी एवं श्री महेन्द्र सैनी के साथ मतदान करने आये।
-फूलेरा नगरपालिका कार्यलय मे स्थित मतदान केन्द्र पर बुजुर्ग नेत्रहीन श्रीमती चम्पा अपने पुत्र श्री मोहनलाल के साथ, विशेषयोग्यजन श्री रमेश बुजुर्ग अपने पुत्र अश्विनी कुमार एवं विशेषयोग्यजन श्री मोहनलाल ने अपने पुत्र श्री मुरारीलाल के साथ आकर मतदान किया।
-इसी नगरपालिका क्षेत्र के राजकीय आदर्श बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र पर श्री किशनलाल ने अपने पुत्र श्री सेडूलाल के साथ आकर मतदान किया।
-सांभरलेक नगरपालिका के राजकीय आर्युवेद चिकित्सालय में स्थित मतदान केन्द्र पर बुजुर्ग विशेषयोग्यजन श्रीमती मोहनीदेवी ने अपने पौत्र श्री विजेन्द्र के साथ आकर वोट डाला।
-सांभरलेक नगरपालिका के राजकीय राजदुलारी बालिका उच्च प्राथमिक विद्याालय के मतदान केन्द्र पर पौत्र श्री लोकश ने अपनी 82 वर्ष की बुजुर्ग दादीको गोद में लाकर मतदान कराया।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply