- October 14, 2015
नक्सल हिंसा पीड़ित परिवारों की मदद के लिए “शांति कुंज पुनर्वास केन्द्र “
रायपुर – मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज नक्सल प्रभावित दन्तेवाड़ा जिले के ग्राम कारली में नक्सल हिंसा पीड़ित परिवारों की मदद के लिए शांति कुंज पुनर्वास केन्द्र का लोकार्पण किया। इस परिसर में 20 परिवारों के लिए बेहतर आवास की व्यवस्था की गयी है, जिन्हें मुख्यमंत्री ने उनके आवास की चाबियां सौंपकर शुभकामनाएं दी। डॉ. सिंह ने इन परिवारों के बच्चों और युवाओं को आशीर्वाद प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के बेहतर परिणाम मिलने लगे हैं। जिन हाथों ने कभी बन्दूकें थाम रखी थी, अब उन्हीं हाथों ने बन्दूक छोड़कर शांति, विकास और जनसेवा का परचम थाम लिया है। बड़ी संख्या में माओवादी अब आत्म समर्पण कर रहे हैं और प्रदेश सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाकर विकास की मुख्य धारा में शामिल हो रहे हैं।
शांति पुनर्वास केन्द्र में ऐसे 20 परिवारों के लिए कमरों के साथ-साथ किचन शेड, शौचालय, बिस्तर, बर्तन और अन्य घरेलू सामान भी दिए गए हैं। ऐसे परिवारों के युवाओं को सरकारी नौकरी में भी प्राथमिकता दी जा रही है। इस मौके पर स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, लोकसभा सांसद श्री दिनेश कश्यप और विधायक श्रीमती देवती कर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।