- April 25, 2017
नक्सल आपात बैठक
रायपुर ——–मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज रात यहां अपने निवास कार्यालय में सुकमा जिले के दोरनापाल क्षेत्र की नक्सल वारदात पर वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक लेकर स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री आज नई दिल्ली में थे और वहां से कल 25 अप्रैल को सवेरे रायपुर आने वाले थे, लेकिन दोपहर उन्हें जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने नई दिल्ली का अपना दौरा तत्काल निरस्त कर दिया और शाम की फ्लाईट से रायपुर लौट आए।
डॉ. सिंह विमानतल से सीधे राजधानी के एक प्राईवेट अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने इस घटना में घायल सी.आर.पी.एफ. के जवानों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और डॉक्टरों को उनका बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जवानों का हौसला बढ़ाया।
उन्होंने इस नक्सल वारदात में 25 जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया और घटना की तीव्र निन्दा की। डॉ. सिंह की अध्यक्षता में रात को उनके निवास कार्यालय में आयोजित आपात बैठक में मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, अपर मुख्य सचिव श्री एन.बैजेन्द्र कुमार, गृह विभाग के प्रमुख सचिव श्री बी.व्ही.आर. सुब्रमण्यम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय, पुलिस महानिदेशक (नक्सल ऑपरेशन) श्री डी.एम. अवस्थी, गृह विभाग के सचिव श्री अरूण देव गौतम, जनसम्पर्क विभाग के सचिव श्री संतोष मिश्रा, संचालक जनसम्पर्क श्री राजेश सुकुमार टोप्पो, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव श्री रजत कुमार और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री संजय पिल्ले सहित अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।