• October 7, 2018

नकली टैक्स रसीद ट्रांसपोर्टर गिरफ्तार—पांच दिनों में 67 लाख रुप्ये की चालान—अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप दहिया

नकली टैक्स रसीद ट्रांसपोर्टर गिरफ्तार—पांच दिनों में 67 लाख रुप्ये की   चालान—अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप दहिया

रेवाडी —-नकली टैक्स रसीद के बाद प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव एवं एडीसी रेवाडी प्रदीप दहिया ने रविवार को ट्रांसपोर्ट को सूचना देने वाले मैसेंजर को पकडकर बडी कामयाबी हासिल की है।

मैसेंजर को थाने में कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है।

सचिव ने बताया कि राजन पुत्र चेतराम गांव खरौली, जिला महेन्द्रगढ को आज छुटटी के दिन आरटीए कार्यालय के बाहर देखकर विभाग के कर्मचारियों को उस पर शक हुआ तथा आरटीए विभाग की ओर से पूछताछ करने पर राजन ने बताया कि रामरतन खटाना आसलवास निवासी ने मुझे दस हजार रूपये सैलरी पर यहां पर पिछले दो महीने से रखा हुआ है मेरा काम है सिर्फ इतना है कि आरटीए की गाडी कब बाहर जाती है और कब वापिस आति है यह सूचना में रामरतन को देता हूं ताकि सुचना के आधार पर अपनी गाडियों को को रोड से निकाल सके।

एडीसी प्रदीप दहिया ने कार्यवाही करते हुए राजन को राजनक के बयान सिहत पुलिस को कार्यवाही के लिए भेज दिया है श्री दहिया ने बताया कि ट्रांसपोर्टो ने वटसप गु्रप भी बनाया हुआ है जो सुचना लीक करते है। गौरतलब है कि एक अगस्त को धारूहेडा बस स्टैण्ड के पास हरियाणा मोटर वाहन टैक्स की चैकिंग के दौरान वाहन चालक रामबीर, सहगल ट्रांसपोर्ट सर्विस प्राईवेट लिमिटिड जनकपुरी नई दिल्ली द्वारा मोटर वाहन टैक्स रसीद जो प्रस्तुत की गई उसका अवलोकन करने पर पाया गया कि उक्त रसीद नकली है। वाहन स्वामी/वाहन चालक द्वारा हरियाणा मोटर वाहन टैक्स अदा किये बिना व टैक्स की नकली रसीद बनाकर मोटर वाहन कर की चोरी करते हुए पाया गया, जिससे हरियाणा सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाया गया है।

प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण रेवाडी के सचिव श्री प्रदीप दहिया ने बताया कि बस नम्बर यूपी17 एटी- 2355 के वाहन स्वामी/वाहन चालक द्वारा मोटर वाहन कर की नकली टैक्स रसीद दिखाकर सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाने का कार्य कर रहा है। इसलिए वाहन चालक/वाहन स्वामी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही के लिए थाना धारूहेडा को लिखा गया है।

प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण रेवाडी के सचिव एवं अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप दहिया ने पिछले पांच दिनों में 67 लाख के चालान भी ओवरलोडिगं व अवैध वाहनों के किये है तथा सरकार के राजस्व में बढोतरी की है।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply