नई फसल बीमा योजना

नई फसल बीमा योजना

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की फसल के नुकसान की भरपाई करने के लिए नई फसल बीमा योजना को और अधिक व्यवहारिक और किसानों के हितों को ध्यान में रखकर बनाने की वकालत की। नई योजना से किसानों को प्राकृतिक आपदा और अन्य कारणों से हुए फसल के नुकसान के लिए बीमा कम्पनी द्वारा निर्धारित न्यूनतम सहायता दिये जाने के भी सुझाव दिये।

श्री चौहान आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा  नई फसल बीमा योजना पर बनायी जा रही नीति पर विचार-विमर्श के लिए बुलायी गयी बैठक में भाग लिया। प्रधानमंत्री निवास पर तकरीबन एक घंटा तक चली इस बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह, गुजरात सरकार के कृषि मंत्री सहित कृषि विभाग और प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यूपीए सरकार द्वारा बनायी गयी फसल बीमा योजना में किसानों के हितों का ध्यान रखने की बजाय बीमा कम्पनियों को अधिक लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से योजना बनायी थीं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार ने अपने चुनाव घोषणा-पत्र में नई फसल बीमा योजना किसानों के हितों का ध्यान रखकर बनाने का संकल्प लिया। संकल्प को साकार करने के लिए नई फसल बीमा योजना को उपयोगी एवं कारगर बनाने के लिए एनडीए सरकार कटिबद्ध है।

बैठक के बाद श्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश  में पिछले साल किसानों की सोयाबीन की फसल बर्वाद हो गयी थी तब मध्यप्रदेश सरकार ने अपने संसाधनों से 2087 करोड़ रूपये की राशि किसानों को सहायता के रूप में बाँटी थी। 

बीमा कम्पनी वालों ने इतने बड़े नुकसान की भरपाई करने में असमर्थता जतायी और कहा कि हम बीमा के लिए चुकायी गयी किश्तों की कुल राशि से अधिक सहायता नहीं दे सकते हैं।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply