• December 5, 2014

ध्यान ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर – मुख्य सचेतक

ध्यान ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर  – मुख्य सचेतक

जयपुर – सरकारी मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर ने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वागीण विकास पर राज्य सरकार का ध्यान केन्द्रित है। ग्रामीण क्षेत्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए राज्य सरकार का अधिकांश बजट भी ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर खर्च किया जा रहा है।

श्री गुर्जर गुरुवार को भीलवाड़ा जिले के करेडा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन के पश्चात् ग्रामीणजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणजन राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाएं।

मुख्य सचेतक ने करेडा के रलायता ग्राम में मगरा विकास योजना के तहत 4 लाख रुपये की लागत से निर्मित पानी की टंकी व पाइपलाइन का उद्घाटन किया। उन्होंने मगरा विकास योजना में ही निर्मित विश्रान्तिगृह तथा एमएलए लेड योजना में निर्मित सार्वजनिक भवन का भी उद्घाटन किया।  इन दोनों के निर्माण पर 4 लाख रुपये की लागत आई है।

श्री गुर्जर ने चिताम्बा ग्राम में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में 3 लाख रुपये से निर्मित कक्षाकक्ष, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में मगरा योजना के तहत निर्मित कक्षाकक्ष, धोबियों के मोहल्ले से भीम करेडा रोड तक नवनिर्मित सीसी रोड, लागाकाबाडिया में हथाई के पास निर्मित सीसी रोड तथा सरकारी कुए से टंकी तक जीआई पाइपलाइन का उद्घाटन किया।  उन्होंने चितांबा ग्राम में ही नाबार्ड योजना के तहत निर्मित किसान सेवा केन्द्र सांसद कोटे से निर्मित सामुदायिक भवन तथा स्वरोजगार योजना में नवनिर्मित पंचायत भवन चितांबा का लोकार्पण भी किया।

इन सभी कार्यक्रमों में उपखण्ड अधिकारी श्री देबीसिंह, विकास अधिकारी श्री रामस्वरुप प्रजापत, चितांबा की सरपंच उच्छव कंवर, जीएसएस के अध्यक्ष श्री सुखलाल, समाजसेवी सर्वश्री

मदनलाल दलाल, नाथूलाल गुर्जर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

—-

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply