धुआं से मिलेगी मुक्ति

धुआं से मिलेगी मुक्ति

दुर्ग : सांसद आदर्श ग्राम पंचायत थनौद में जिले के पहले विकासखंड स्तरीय जनकल्याण शिविर के आयोजन में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 45 ग्रामवासियों का पंजीयन किया गया। प्रतीक स्वरूप पांच महिलाओं को 200 रूपए के रियायती दर पर गैस किट और गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।

श्रीमती सुशीला यादव ने गैस किट पाकर काफी प्रसन्नता व्यक्त की। यह पूछे जाने पर कि वह गैस किट पाकर कैसा महसूस कर रही है और इससे उन्हें क्या लाभ मिलेगा ? तब उन्होंने हंसते हुए कहा कि अब उसे रोज-रोज की धुएं से जुझने की झंझट से मुक्ति मिल गई है। उसे लकड़ी व छेना (कण्डे) से भोजन बनाने से लगने वाले परिश्रम और समय से भी बचत होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि उनका पति रोजी-मजदूरी के लिए जाते हैं। उनके दो बेटे है जो स्कूल जाते हैं। उन लोगों के लिए खाना बनाने चिंता होती थी कि भोजन बनाने में अधिक समय लगने पर उन्हें कहीं देर न हो जाए, अब इनसे भी उन्हें राहत मिल गई है।

बच्चों को चूल्हे से निकलने वाली धुएं से भी पढ़ाई करने में तकलीफ होती थी, लेकिन अब गैस सिलेण्डर मिल जाने से सुचारू रूप से पढ़ाई भी हो सकेगी।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply