• April 15, 2016

धर्म, जाति और क्षेत्र के नाम पर देश को बांटने वाले देश के हितैषी नहीं:- मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह

धर्म, जाति और क्षेत्र के नाम पर देश को बांटने वाले  देश के हितैषी नहीं:- मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह

मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि देश में प्रत्येक व्यक्ति को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है और जो लोग धर्म, जाति और क्षेत्र के नाम पर देश को बांटना चाहते हैं वे देश के हितैषी नहीं हैं। वह आज ऊना जिला के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत अम्ब में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता धर्म, जाति और भाषा के आधार पर पक्षपात की अनुमति नहीं देती। यह देखा गया है कि कुछ लोग देश में विभाजक राजनीति कर रहे हैं और उन्हें इससे बचना चाहिए, क्योंकि इस प्रकार की राजनीति किसी भी मायने में देश हित में नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी धर्म, जाति और क्षेत्र की राजनीति में विश्वास नहीं रखती और पार्टी के लिए समूचा भारत एक है, जिसमें हर नागरिक को अपने धर्म का पालन का अधिकार है, क्योंकि इस देश में सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान किया जाता है।

श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी आज के दौर के भाजपा नेताओं से भिन्न थे। उन्होंने खेद जताया कि राजनीति अपने सबसे निचले स्तर पर जा पहुंची है और अच्छे कार्यों की सराहना के बजाए दोषारोपण की राजनीति की जा रही है।

उन्होंने कहा कि अम्ब में विकास को तेजी दी गई है, लेकिन विपक्ष के कुछ लोग खुली आंखों से इसे देख नहीं पा रहे हैं और केवल आलोचना के लिए आलोचना करते फिरते हैं। ऐसे लोग कभी भी प्रदेश के हितैषी नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को विकास का आदर्श राज्य बनाने के लिए अभी और प्रयासों की आवश्यकता है और सरकार की कोशिश है कि हर गांव को सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं मिलें।

श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में पिछले तीन वर्षों में 1000 से अधिक विद्यालय खोले अथवा स्तरोन्नत किए गए हैं। इसके अलावा 24 आईटीआई, 2 इंजीनियरिंग कालेज और 29 महाविद्यालय खोले गए हैं। भाजपा आरोप लगाती है कि कांग्रेस सरकार ने बहुत शिक्षण संस्थान खोल दिए हैं लेकिन उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि ये संस्थान प्रदेश के लिए भावी निवेश है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में 34500 किलोमीटर सड़कें हैं और पिछले तीन वर्षों में 1366 नई वाहन योग्य सड़कें और 134 पुलों का निर्माण किया गया। इस दौरान 255 गावों को सड़क सुविधा से जोड़ा गया और हमीरपुर, चंबा और नाहन में तीन मेडिकल काॅलेज तथा मंडी में आईआईटी, बिलासपुर में एम्स और धौलाकुआं में आईआईएम खोले जा रहे हैं।

उन्होंने इस अवसर पर आयोजित समारोह में बाबा साहिब भीमराव अंबेदकर को पुष्पांजलि भेंट की और देश के लिए उनकेयोगदान की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने अम्ब में संयुक्त कार्यालय परिसर और लड़कियों के लिए छात्रावास, चारडू पशु औषधालय को स्तरोन्न्त कर पशु अस्पताल का दर्जा देने, आयुर्वेदिक औषधालय तलमेड़ा को स्तरोन्न्त कर आयुर्वेदिक अस्पताल बनाने और करलूही मथैड खड्ड पर पुल का निर्माण करने की घोषणाएं की। उन्होंने मारड़ी क्षेत्र के लिए अलग जल विरतण योजना और अपर टकराला और खरोटा में राजकीय प्राथमिक पाठशाला खोलने, राजकीय कन्या माध्यमिक पाठशाला अम्ब को उच्च विद्यालय और अलेहड़, प्रंब और दिलवां राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं को स्तरोन्नत करने की घोषणाएं की। उन्होंने चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की कमी वाले क्षेत्रों में 50 हैंडपंप लगाने, ग्राम पंचायत अम्ब के अणु में और कटोहर कलां में टयूब वैल लगाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटोहर खुर्द को स्टाफ सहित अपने नियंत्रण में लेगी।

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री कुलदीप कुमार ने अम्ब निर्वाचन क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने अम्ब उपमण्डल में संयुक्त कार्यालय परिसर, चारडू प्राथमिक कार्यालय और छात्राओं के लिए अम्ब स्थित माध्यमिक पाठशाला को स्तरोन्नत करने सहित क्षेत्र की अन्य मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। उन्होंने चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के लिए अनेक विकासात्मक परियोजनाएं देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री विक्रमादित्य सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र धर्माणी, पूर्व विधायक श्री गणेश दत्त भरवाल, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सोमा देवी भरवाल, अम्ब बीडीसी अध्यक्ष श्री सतीश शर्मा, खण्ड कांग्रेस प्रधान श्री प्रीतम सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply