• July 23, 2018

धन्यवाद रैली-जीडीपी हम 10 तक लेकर जाएंगे–मुख्यमंत्री

धन्यवाद रैली-जीडीपी हम 10 तक लेकर जाएंगे–मुख्यमंत्री

लोगों को एक चौंकीदार के रूप में भागीदार की भूमिका अदा करनी है
**************************************************************

चण्डीगढ़——-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष एसवाईएल, स्वामीनाथन और जातिगत के नाम पर समाज में दुराब पैदा करने के लिए आपको बरगलाएगा, लेकिन आप लोगों को सजग रहना और एक चौंकीदार के रूप में भागीदार की भूमिका अदा करनी है। आप सभी जानते है कि किस प्रकार से विपक्ष ने रोहतक में घिनौना कार्य करवाया है।

मुख्यमंत्री शाहबाद मारकंडा में सूरजमुखी, धान किसान धन्यवाद रैली में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए किसानों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पहले नौकरियां पर्ची सिस्टम से दी जाती थी, लेकिन हमनें यह सिस्टम खत्म किया और आज तक 26 हजार नियुक्तियां हो चुकी है और किसी ने भी यदि इन नियुक्तियों के दौरान कोई पैसा लिया हो तो वे उन्हें बताएं, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि देश की प्रगति और विकास के लिए जीडीपी बढ़ानी होगी और वर्तमान में हरियाणा की जीडीपी 8.2 है, जबकि राष्ट्रीय जीडीपी 7.8 है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र की प्रगति के लिए हरियाणा की जीडीपी हम 10 तक लेकर जाएंगे।

उन्होंने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में किसानों की सूरजमुखी फसल को लगातार खरीदा जाएगा और शाहबाद की मंडी में किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि सूरजमुखी की फसल किसी कारणवश कोई नहीं खरीदता है तो सूरजमुखी से बनने वाले घी और तेल को बनाने वाले कारखानों को लगाने का भी प्रावधान करेंगे। उन्होंने कहा कि बाजरा, मक्का,धान,दाले इत्यादि फसलें खरीदी जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें दक्षिण हरियाणा में पानी पहुंचाना है क्योंकि दक्षिण हरियाणा में पानी की कमी है। इसलिए हमेंं चाहिए कि हम जीरी को ना बो कर कोई अन्य फसल को बोएं जिसमें पानी की लागत कम होती है। उन्होंने किसानों से रूबरू होते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने न्यून्तम समर्थन मूल्य इस अनुसार फसलों का बढ़ाया है कि यदि आप कोई भी फसल पैदा करते है तो उसकी लागत में ज्यादा अंतर नहीं आएगा अर्थात लगभग एक सामान और लाभ बराबर मिलेगा। इसलिए हमें पानी कम लेने वाली फसलों को उगाना चाहिए जिससे पानी की बचत होगी।

राज्य सरकार द्वारा एक बहुमुखी—-भावांतर भरपाई योजना ——लाई गई है। जिसमें लाभ तो किसान का होगा और घाटा सरकार का होगा। इस प्रकार की योजना पहली बार आई है। उन्होंने कहा कि हमनें प्रधानमंत्री को कहा है कि यह योजना अन्य राज्यों में भी लागू हो, लेकिन पहले इसके सफल परिणाम प्राप्त हो जाए। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस योजना की हर प्रदेश नकल करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने उस व्यवसाय को सम्मानित किया है जो देश में सबसे ज्यादा किया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि इस वर्ग में खुशहाली आएगी तो किसान के साथ-साथ खेती हर मजदूर, औजार बनाने वाले कारीगर के अलावा आढ़ती, छोटे दुकानदार व बड़े दुकानदारों का इसका सीधा लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उद्योगों को आकर्षित करने के लिए इज ऑफ डूईंग बिजनैस में सुधार किया है और आज हरियाणा उत्तर भारत के राज्यों में नम्बर एक पर है। जबकि वर्ष 2014 में हरियाणा 14वें स्थान पर था। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के कारण देश और दुनिया के निवेशक उत्तर भारत में हरियाणा में निवेश करना चाहते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यदि उद्योग लगेंगे तो बेरोजगारों को रोजगार भी प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री ने लोगों से सवांद स्थापित करते हुए कहा कि आप सभी जानते है कि एनएच एक पर कितने अंडर पास और पुल अधूरे थे जिन्हें पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन पर भी काम किया है और आज यही कारण है कि ई-दिशा, अन्तोदय सेवा केन्द्र और ग्राम सचिवालय खोले गए है, जिनके माध्यम से लोगों को तेजी से सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान की शुरूआत की और आज इस शुरूआत के कारण लिंगानुपात 922 तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वच्छता,जल सरंक्षण इत्यादि पर काम किया है। उन्होंने कहा कि हमनें हरियाणा एक हरियाणवी एक का नारा दिया है ताकि सबका साथ सबका विकास हो सके।

उन्होंने कहा कि——– उज्ज्वला योजना——– को भी केन्द्र सरकार द्वारा शुरू किया गया जिसके तहत हरियाणा में —-पांच लाख गैस कनैक्शन—- को जारी किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह से सवांद करते हुए कहा कि जिनके पास गैस सिलेण्डर नहीं है वे लोग हाथ खड़ा करे। इस पर तीन लोगों ने हाथ खड़ा किया तो उन्होंने तुंरत उपायुक्त व सम्बन्धित एसडीएम को निर्देश दिए कि इनको 48 घंटे के भीतर गैस का कनैक्शन मिल जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा एक परिवार है और हम सभी विधानसभा में समान विकास कर रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक गांव में —–शमशान घाटों की दशा सुधारी जा रही है और इसके लिए—– 750 करोड़ रुपए—- खर्च किए जाएंगे और अगले छ:माह के भीतर इन शमशान घाटों में चार दिवारी, शैड, पीने का पानी इत्यादि की सुविधाएं होंगी। इसी प्रकार राज्य के 14 हजार तलाबों की व्यवस्था ठीक करने के लिए भी कार्य किया जा रहा है ताकि भू-जल स्तर ठीक रहे।

मख्यमंत्री ने शाहबाद में पडऩे वाले चार पुलों के निर्माण व सुदृढीकरण के लिए 50 करोड़ रुपए की राशि की घोषणा भी की।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक श्री सुभाष बराला ने कहा कि किसानों के उत्थान के लिए चौधरी छोटू राम, चौधरी चरण सिंह, चौधरी देवी लाल और महेन्द्र सिंह टिकैत ने आवाज उठाई लेकिन किसानों को लाभकारी मूल्य नहीं मिल पाएं और उनकी कर्ज से मुक्ति नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लाभकारी मूल्य देने का काम किया गया है और यह मांग 70-80 साल के बाद पूरी हुई है।

श्री बराला ने कहा कि स्वामीनाथन में 10 हजार रुपए प्रति एकड़ के मुआवजे की सिफारिश की गई थी, लेकिन मोदी सरकार ने 12 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने का काम किया है। इसी प्रकार वर्तमान सरकार फसल बीमा योजना लेकर आई है जबकि पहले केवल बाते ही की जाती थी और इस योजना के तहत हरियाणा के किसानों को 3 हजार करोड़ रुपए मिले है।

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओपी धनखड़ ने कहा कि रबी की फसलों के दाम डेढ़ गुणा बढ़ाकर देने से हर क्षेत्र के किसान की जेब भरेगी। प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के जवानों को पहले वन रैंक वन पेंशन और अब किसानों को डेढ़ गुणा दाम देकर जय जवान-जय किसान को सही मायने में सार्थक साबित किया है।

हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सूरजमुखी की फसल पर किसानों के लिए एक मुश्त 1288 प्रति किवंटल करके किसानों की जेब भरने का काम किया है।

इस मौके पर हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री नायब सैनी ने कहा कि पिछले 70 सालों से किसानों का शोषण होता रहा, लेकिन प्रधानमंत्री ने लाभकारी मूल्य देकर किसानों का सम्मान किया है।

उन्होंने कहा कि एसवाईएल के मुद्दे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ठीक प्रकार से पैरवी करवाई है। उन्होंनेे मांग करते हुए कहा कि किसानों का लाभकारी मूल्य देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को —-किसान रत्न—- से नवाजा जाना चाहिए।

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्ण बेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता में आते ही यूरिया और नीमकोटिड़ यूरिया को खुले बाजार में बेचने का काम किया।

उन्होंने कहा कि हिसार के —-मिर्चपुर से निकाले गए लोगों —–को इस सरकार ने विश्वास देने का काम किया है और ढ़ंढूर में साढ़े नौ एकड़ भूमि पर उन्हें बसाने का कार्य किया है। सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जाता था, लेकिन इस सरकार ने आते ही ठेका प्रथा को समाप्त किया और आज उन्हें 8100 रुपए से बढ़ाकर 13,500 रुपए देने का काम किया है। इसी प्रकार वर्दी भत्ता भी दिया जा रहा है।

इस अवसर पर विधायक बलवंत, विधायक श्याम सिंह राणा, विधायक सुभाष सुधा के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, विधायक घनश्याम अरोड़ा, प्रदेश किसान मोचा्र के अध्यक्ष समय सिंह भाटी, भाजपा नेत्री बंतों कटारिया, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मबीर मिर्जापुर, बलदेव चावला, वेदपाल, मदन चौहान, गुरदयाल सिंह, रामेश्वर चौहान तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related post

अभी बाकी है ‘हर घर शौचालय’ का लक्ष्य

अभी बाकी है ‘हर घर शौचालय’ का लक्ष्य

अजमेरी ख़ानम (गया) — इस  वर्ष सितंबर माह में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की…
क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

डॉ नीलम महेंद्र ——-  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह एकयुवा…
ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष् लखनउ (निशांत सक्सेना) ——…

Leave a Reply