- February 19, 2016
द्विवेदी संम्भाग प्रभारी नियुक्त
बांसवाडा –(योगिता आचार्य)—— राजस्थान ब्राम्हण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पण्डित भंवरलाल शर्मा ने महासभा के विभिन्न संम्भागो के प्रभारी बनाये हैं। प्रमुख महामंत्री श्यामसुन्दर वशिष्ठ ने बताया कि महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री एवं प्रवक्ता निरंजन द्विवेदी को उदयपुर संम्भाग का प्रभारी बनाकर उदयपुर, राजसमन्द, चित्तोडगढ, डूगरपुर, बांसवाडा एवं प्रतापगढ की जिम्मेदारी सौपी हैं।
महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विजय हरितवाल को बीकानेर, हनुमानगढ, गंगानगर व चुरू, महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा को सवाई माधोपुर व टोंैक, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा को भरतपुर, घौलपुर, करौली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील शर्मा को जयपुर, सीकर, झून्झूनू, अलवर, दौसा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा को कोटा, झालावाड, बून्दी, बांरा का, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदनलाल शर्मा को जोघपुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यामदास दुलानी को बाडमेर, जैसलमेर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा को अजमेर ,नागोर, भीलवाडा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी के गोड को पाली, जालोर, सिरोही का का प्रभार सौपा गया हैं।
महिला छात्रावास शिलान्यास ———————–राजस्थान ब्राम्हण महासभा के तत्वावधान में जयपुर के मालवीया नगर में प्रस्तावित महिला छात्रावास का षिलान्यास आगामी 24 फरवरी बुधवार को आल इण्डिया ब्राम्हण महासभा राश्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजस्थान ब्राम्हण महासभा के प्रदेष अध्यक्ष पण्डित भंवरलाल षर्मा के मुख्यअतिथ्य तथा जगद्गुरू श्री निम्बकाचार्य पीठाधिष्वर राधासर्वेष्वर षरण देवाचार्य सलेमाबाद के सानिध्य में सम्पन्न होगा।
महासभा के जिलाध्यक्ष चन्दूलाल उपाध्याय एवं प्रदेष प्रवक्ता निरंजन द्विवेदी ने बताया कि महासभा के प्रदेष कार्यकारी अध्यक्ष, भामाषाह और प्रमुख उध्योगपति प. राधेष्याम जैमिनी द्वारा उनके मातापिता की स्मृति में बनवायें जा रहे इस छात्रावास के तैयार होने से जयपुर में महासभा की सुविधाओं में बढोतरी होगी जिसका लाभ समाज प्रतिनिधियों को मिलेगा। वर्तमान में जयपुर के विद्याद्यर नगर में छात्रावास विद्यार्थीयो के लिये संचालित हो रहा हेैं।