- October 15, 2015
द्रव्यवती नदी का पुनरोद्धार :- टाटा प्रोजेक्ट
जयपुर -शहर में नाहरगढ़ की तलहटी से गोनेर तक 47 किमी लम्बी द्रव्यवती नदी के पुनरोद्धार के लिए टाटा प्रोजेक्ट लि. द्वारा तैयार की गई विस्तृत परियोजना रिपोर्ट का स्टेट लेवल एम्पावर्ड कमेटी द्वारा अनुमोदन करने के साथ ही इसके सुनियोजित विकास का मार्ग प्रशस्त हो गया है। अब जेडीए शीघ्र ही इसे मूर्तरूप देने के लिए स्विस चैलेंज पद्धति के आधार पर निविदाएं आमंत्रित करेगा।
जयपुर विकास आयुक्त श्री शिखर अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को मुख्य सचिव श्री सी.एस. राजन की अध्यक्षता में संपन्न स्टेट लेवल एम्पावर्ड कमेटी द्वारा कुछ संशोधनों के साथ ही द्रव्यवती नदी के पुनरोद्धार की डीपीआर का अनुमोदन किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की स्वीकृति के उपरांत जेडीए द्वारा टाटा प्रोजेक्ट लि. को डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
कंपनी ने द्रव्यवती नदी क्षेत्र का भ्रमण करने के साथ ही जेडीए अधिकारियों एवं उच्च स्तर पर चर्चा कर यह डीपीआर तैयार की थी। इसे कमेटी की पूर्व में आयोजित बैठक में रखा गया था, जहॉ कुछ संशोधन के साथ इसे आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे।
उन्होंने बताया कि बुधवार को संशोधित डीपीआर को विचार-विमर्श के उपरांत अनुमोदित करने के साथ ही पूर्व में इसके रख-रखाव की अवधि को 5 साल से बढ़ाकर अब 10 साल करने पर भी बैठक में सहमति बनी। परियोजना के तहत द्रव्यवती नदी के दूषित जल को ट्रीट कर स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके किनारों पर हरियाली के साथ ही सुंदर लैण्डस्केपिंग की जाएगी, जिससे यह नदी एक पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित हो सकेगी।