दौरे पर मुख्यमंत्री: कानपुर मेट्रो ट्रायल रन

दौरे पर मुख्यमंत्री:     कानपुर मेट्रो ट्रायल रन

लखनऊ — मुख्यमंत्री कन्ट्रोल रूम मेँ आईसीसीसी की सुपरवाइजर नेहा पांडे से पूछा कि आप क्या करती हो, जिसपर नेहा का जवाब था कि सर मॉनिटरिंग का काम देखते हैं। नेहा ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हुआ कि सीएम उनसे बात कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक

केडीए सभागार में मुख्यमंत्री ने जीका संक्रमण रोकथाम के लिए बैठक की और जरूरी निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि एनजीओ स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने पूरे शहर और ग्रामीण क्षेत्र में फॉगिंग और सैनिटाइजेशन के निर्देश दिए। जीका प्रभावित क्षेत्र में सैंपलिंग तेज करने के निर्देश दिए। सीएमओ से सर्विलांस बढ़ाने को बोला है।

मुख्यमंत्री ने तीन माह से अधिक गर्भवती महिलाओं का हर महीने प्रॉपर टेस्टिंग और अल्ट्रासाउंड कराने के निर्देश दिए हैं। कहा कि जीका के खात्मे के बाद भी गर्भवती महिलाओं की जांच होती रहेगी।

मेट्रो संचालन में पांचवां शहर बना कानपुर

मुख्यमंत्री ने कहा कि करोना के विपरीत समय के बावजूद उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कानपुर मेट्रो का काम 2 साल से भी कम समय में पूरा किया है। गाजियाबाद, लखनऊ, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बाद यूपी में कानपुर पांचवां शहर है, जहां मेट्रो का संचालन शुरू होने वाला है।

बटन दबाकर मेट्रो ट्रेन रवाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कानपुर पहुंचे। सीएम गुरुदेव चौराहे पर बने मेट्रो डिपो का निरीक्षण करने के बाद बटन दबाकर मेट्रो ट्रेन को ट्रायल के लिए रवाना किया।

डिपो परिसर में ही मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि चार से छह सप्ताह में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल की कार्यवाही पूरी करते हुए पीएम के माध्यम से यहां के नागरिकों को मेट्रो की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इसमें शहर के प्रमुख उद्योगपति, शिक्षण संस्थानों के निदेशक, संचालक, पुलिस और प्रशासन के अफसर, जनप्रतिनिधि और मीडिया के लोग शामिल हुए। यहां सिर्फ 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply