• December 16, 2015

दो वर्ष: उदयपुर – सड़क सुविधाओं ने सुगम बनाया आवागमन को – डॉ. दीपक आचार्य, उप निदेशक

दो वर्ष: उदयपुर – सड़क सुविधाओं ने सुगम बनाया आवागमन को  – डॉ. दीपक आचार्य,  उप निदेशक

सू०जन०वि० (उदयपुर)-   आधारभूत लोक सुविधाओं और जनोपयोगी सेवाओं के विकास व विस्तार की दृष्टि से हाल के दो वर्ष महत्वपूर्ण रहे हैं। उदयपुर जिले में इस अवधि में गाँव-ढांणियों तक सड़क सम्पर्क सुविधा में बढ़ोतरी के साथ ही आवागमन के सुचारू एवं सहज बनाने की दृष्टि से सड़कों और सेतुओं तथा भवन निर्माण के खूब सारे काम हुए हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग के विभिन्न खण्डों ने इस अवधि में उल्लेखनीय कार्य कराए हैं जिनका लाभ ग्रामीणों और शहरवासियों को मिला है तथा विकास का दिग्दर्शन हो रहा है।2YearLogo

आवागमन की बेहतर सुविधाएँ

विगत 2 वर्ष की अवधि में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न सड़कों और भवनों आदि के निर्माण के कई काम कराए गए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जिले की 399 तक की आबादी वाले हेबिटेशन को जोड़ने के लिए 82.53 करोड़ की धनराशि से 329.66 किलोमीटर लम्बी 139सड़कों का कार्य किया गया।

विश्व बैंक के सहयोग से सामान्य क्षेत्र में सड़कों को जोड़ने के लिए राज्य सरकार के राजस्थान रोड सेक्टर मॉर्डनाइजेशन प्रोजेक्ट के तहत40.82 करोड़ की धनराशि से 147 किलोमीटर लम्बाई की 51 सड़कों को जोड़ा गया। रिन्यूअल ऑफ रोड के अन्तर्गत 114.5 किलोमीटर लम्बी 72सड़कों को रिन्यूअल किया गया। इस पर 12.36 करोड़ की धनराशि व्यय हुई।

सड़क रिन्यूअल एवं सुदृढ़ीकरण के 11 किलोमीटर लम्बाई के 4 कार्य पूर्ण किए गए। इन पर 1.14 करोड़ रुपए व्यय हुए। नाबार्ड योजना में ग्रामीण कनेक्टीविटी के लिए 30.13 किलोमीटर लम्बाई की 31 सड़कों का कार्य किया गया। इन पर 5.74 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय हुई। इसी प्रकार  24 किमी लम्बी अन्य 9 सड़कों के रिन्यूअल पर2.17 करोड़ की राशि व्यय हुई।

जिले में अन-कनेक्टीविटी विलेज में 6.58 करोड़ रुपए की धनराशि से 16.7 किलोमीटर लम्बाई के 8 कार्य पूर्ण किए गए। आरआईडीएफ में18.84 करोड़ रुपये व्यय कर 218 किमी के 85 कार्य कराए गए।

ग्रामीण गौरव पथ में 20.36 करोड़ की राशि खर्च कर 69.63 किमी सड़क बनाई जा चुकी है। सी.डी. वक्र्स निर्माण का एक कार्य 0.56 करोड़ व्यय कर पूर्ण किया गया।  वर्ष 2015-16 में मिसिंग लिंक में 22.18 करोड़ धनराशि के 48 कार्य (85.70 किमी) तथा आरआईडीएफ-21 (नॉन पेचेबल ) में 11.90 करोड़ के 29 कार्य (लम्बाई 103.20 किमी) तथा 6.55 लाख के 5 सीडी कार्य स्वीकृत हैं जिनकी निविदा प्रक्रियाधीन है।

सीआरएफ कार्य योजना में उदयपुर-सलुम्बर सड़क पर 13.26 करोड़ राशि से स्वीकृत  2 सबमर्सिबल ब्रिज (170/500 व 171/500 पर ) के कार्यादेश जारी हो चुके हैं।

केन्द्रीय सड़क निधि योजना में सलुम्बर विधानसभा क्षेत्र में कीर की चौकी-भीण्डर-सलुम्बर-कल्याणपुर-ऋषभदेव सड़क (85/0 से 104/0) कुल 19किमी लंबाई में सुदृढ़ीकरण व चौड़ाईकरण (3 से 7 मीटर) के लिए 20.62 करोड़ की राशि स्वीकृत हैं। इसकी निविदा प्रक्रियाधीन है।

विभाग द्वारा इस अवधि में 16 विभागों के लिए भवन निर्माण से संबंधित 196 स्वीकृत में से 96 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इन पर 96.98 करोड़ की धनराशि व्यय हो चुकी है। जिले में 63 कार्य प्रगति पर हैं।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply