दो दिवसीय राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का शुभारंभ – मंत्री श्री नितिन गडकरी

दो दिवसीय राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का शुभारंभ – मंत्री श्री नितिन गडकरी

श्री नितिन गडकरी ने कहा कि मंत्रालय का लक्ष्‍य भारत में राष्‍ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में तेजी लाना है। उन्‍होंने कहा कि नई प्रौद्योगिकियां और उपकरण विकसित करने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे ताकि सड़क बुनियादी ढांचे के निर्माण की लागत कम की जा सके और उसकी गुणवत्‍ता में सुधार किया जा सके। श्री गडकरी ने आधुनिक बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए नवाचार, उद्यमिता और प्रौद्योगिकी पर बल दिया।

मंत्री महोदय ने कहा कि परिवहन क्षेत्र में जैव-डीजल, एथनॉल और बायो गैस के उपयोग को बढ़ावा दिया जाना चाहिए ताकि पर्यावरण पर हानिकारक असर को कम किया जा सके।

श्री गडकरी ने कहा कि उपकरण भारत में ही बनाए जाने चाहिए ताकि निर्माण की लागत कम की जा सके और प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया विजन को भी साकार किया जा सके। जहां कहीं भी व्‍यावहारिक हों वहां संयुक्‍त उपक्रम लगाए जा सकते हैं।

उन्‍होंने उद्योगपतियों से स्‍थानीय युवाओं को उनके अपने क्षेत्र में कौशल विकास प्रशिक्षण उपलब्‍ध कराने का अनुरोध किया ताकि स्‍थानीय आबादी भी उस क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में भागीदारी कर सके। श्री गडकरी ने कहा कि परिवहन की लागत कम करने के लिए आंतरिक जलमार्ग विकसित किए जाने चाहिए जो परिवहन के अन्‍य माध्‍यमों की तुलना में 20 प्रतिशत है।

इस अवसर पर सड़क विकास के महानिदेशक और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में विशेष सचिव श्री एस एन दास, भारतीय निर्माण उपकरण निर्माता संघ के अध्‍यक्ष श्री अमित गोसैन और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply