- March 7, 2016
दो दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण सम्पन्न
उदयपुर ( डां० कुमार शर्मा) ———————-दिनाॅंक 05 मार्च 2016, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के निदेशक, अनुसन्धान निदेशालय के अन्तर्गत संचालित अखिल भारतीय समन्वित मशरूम परियोजना एवं मशरूम निदेशालय, चम्बाघाट, सोलन (हिमाचल प्रदेश) के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय ढि़गरी मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण दिनाॅंक 4-5 मार्च 2016 को आयोजित किया गया ।
इस प्रशिक्षण में डाॅं0 आर.सी. उपाध्याय, मुख्य वैज्ञानिक, मशुरूम अनुसन्धान निदेशालय, चम्बाघाट, सोलन (हिमाचल प्रदेश), डाॅं0 अनिला दोशी, अधिष्ठाता एवं परियोजना प्रभारी, राजस्थान कृषि महाविद्यालय, डाॅं0 जी.एस. आमेटा, निदेशक अनुसन्धान, डाॅं0 शशी जैन, प्रोफेसर खाद्य एवं पोषण विभाग गृह विज्ञान महाविद्यालय,डाॅं0 आर.एस. रतनू, डाॅं0 डी.पी. सिंह, कृषि अधिकारी आदि ने मशरूम उपादन पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करते हुये मशरूम उत्पादन के महत्व के साथ रोजगार की विपुल सम्भावनों के बारे में बताया।
इस प्रशिक्षण में उदयपुर जिले के बछार, उन्दरी, पोपल्टी एवं बॅुझड़ा गाॅंवों के 30 कृषक एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया ।
प्रशिक्षण के समापन समारोह के अवसर पर सभी 30 जनजातीय कृषकों एवं कृषक महिलाओं को मिनीकीट, जिसमें मशरूम बीज, बाल्टी, झारा, पोलीथिन की थैलियाॅं, रबर बैण्ड एवं प्लास्टीक का ड्रम दिया गया, जिससे वे अपने स्तर पर मशरूम उत्पादन शुरू कर सकें ।