• November 1, 2017

दो दिवसीय ‘‘छठा इनवेस्ट नार्थ‘‘ बिजनस सम्मेलन

दो दिवसीय ‘‘छठा इनवेस्ट नार्थ‘‘ बिजनस सम्मेलन

जयपुर———– प्रवासी राजस्थानी उद्यमियो से विचार विमर्श करने के लिए कान्फेडरेशन आफ इन्डियन इण्डस्ट्री(सी.आई.आई.) की ओर से दो दिवसीय ‘‘छठा इनवेस्ट नार्थ‘‘ बिजनस सम्मेलन का मुम्बई में आयोजन होगा। उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिह शेखावत बुधवार सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।

निवेश संवर्धन ब्यूरो के महाप्रबन्घक ने बताया कि एक एवं दो नवम्बर को मुम्बई के ताज महल होटल में आयोजित इस व्यापारिक सम्मेलन मे राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व पंजाब के प्रतिनिधि एवं मुम्बई के प्रवासी व्यवसायी उद्यमी भाग लेंगे।

सम्मेलन का उद्घाटन बुधवार प्रातः 10 बजे होगा। सम्मेलन के प्रथम सत्र में मुम्बई के प्रवासी राजस्थानी व्यवसाइयाें एवं उद्यमियाें के समूहाें के साथ राजस्थान की विशाल भूमि पर व्यवसाय एवं निवेश के सुअवसरो के बाबत् राज्य के प्रतिनिधियो के बीच परिचचाएं होगी। इसी दिन दूसरे सत्र की बैठक अतिरिक्त मुख्य सचिव(उद्योग) एवं राजस्थान राज्य औद्योगिक निवेश निगम(रीको) के अध्यक्ष श्री राजीव स्वरूप राज्य सरकार की ओर से प्रेजेन्टेशन देंगे।

इस अवसर पर सी.आई.आई. क अध्यक्ष श्री बसंत खेतान महेन्द्रा हालीडे एव रिसार्ट के अध्यक्ष श्री अरूण नन्दा, फारचून इण्डिया के प्रबन्ध निदेशक श्री संजय अग्रवाल, एसोसिएट सोफस्टोन डिस्टि्रब्यूटिंग के अध्यक्ष व प्रबन्ध निदेशक श्री विक्रम गोलेचा अपने अनुभव साझा करेंगे।

सम्मेलन के दूसरे दिन गुरूवार को हिमाचल प्रदेश व हरियाणा के प्रतिनिधियों प्रवासी व्यवसाइयाें के मध्य व्यापारिक व निवेश सम्बन्धित परिचर्चाएं व वार्तालाप होगा। पैनल डिस्कसन में रक्षा, विमानन, स्वचलित तकनीको, टैक्सटाईल , भवन निर्माण, विद्युत एवं इलैक्ट्रानिक, ऊर्जा, पर्यटन सहित अनेक क्षेत्रो में व्यवसाय व निवेश की सम्भावनाओ व सुविधाओं पर चर्चा होगी।

Related post

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

सुरेश हिंदुस्तानी– देश के दो राज्यों के साथ कुछ राज्यों के उपचुनाव के परिणाम ने सत्ता…
सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…

Leave a Reply