- November 26, 2015
देहरादून में राज्य की पहली आर्ट गैलरी – मुख्यमंत्री हरीश रावत
उत्तराखंड – राज्य के कला प्रेमियों के लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक और सौगात दी है। देहरादून में राज्य की पहली आर्ट गैलरी बनने जा रही है। इस आर्ट गैलरी का शिलान्यास मुख्यमंत्री हरीश रावत 26 नवम्बर 2015 को अपरान्ह् 3 बजे घंटाघर स्थित एमडीडीए काम्पलेक्स में करेंगे। इस आर्ट गैलरी को शीघ्र तैयार करने की जिम्मेदारी एमडीडीए को दी गई है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कुछ समय पूर्व अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि राज्य में एक आर्ट गैलरी बनायी जाय जिसमें उत्तराखण्ड के गौरवशाली इतिहास सांस्कृतिक विरासत धार्मिक एवं तीर्थाटन से संबंधित जानकारी शामिल हो। एक म्यूजियम भी हो जिसमें आर्ट व विजुअल आर्ट शामिल हो। इसके अलावा प्रदेश के कला प्रेमियों के लिए एक अलग से गैलरी हो जहां पर वे अपनी पेटिंग की प्रदर्शनी लगा सके। मुख्यमंत्री श्री रावत के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को एमडीडीए साकार करने जा रहा है। घंटाघर के समीप स्थित एमडीडीए काम्पलेक्स में एक आर्ट गैलरी का निर्माण किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री रावत की इस पहल का कला एवं संस्कृति जगत के लोगो ने स्वागत किया है। देहरादून में अभी तक कोई आर्ट गैलरी न होने के कारण कलाप्रेमियों को अपनी पेटिंग लगाने के लिए महंगे होटलों का सहारा लेना पड़ता था लेकिन इस आर्ट गैलरी के बन जाने से प्रदेश व प्रदेश के बाहर से यहां आने वाले कला प्रेमी अपनी पेटिंग की प्रदर्शनी कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री श्री रावत की इस पहल से चारधाम यात्रा और प्रदेश के धार्मिक तीर्थाटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इस आर्ट गैलरी में प्रदेश की चारधाम यात्रा और तीर्थाटन के लिहाज से महत्वपूर्ण स्थलों के संबंध में भी विस्तृत जानकारी रखी जायेगी। साथ ही पर्वतीय शैली की लोक कलाओं जैसे एपण व अन्य कलाओं को भी इस आर्ट गैलरी में स्थान मिलेगा।