• January 6, 2015

देश युद्ध के लिए तैयार रहे : एयर मार्शल पीपी रेड्डी

देश युद्ध के लिए तैयार रहे : एयर मार्शल पीपी रेड्डी

kashmir

नई दिल्ली (जी न्यूज) : इंटिग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के प्रमुख एयर मार्शल पीपी रेड्डी ने सोमवार को दोनों पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान का नाम लेते हुए कहा कि भारत को अपने दोनों मार्चों पर युद्ध लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए।

एयर मार्शल ने यह भी कहा कि उपमहाद्वीप में परमाणु युद्ध की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता। रेड्डी ने कहा कि चीन पाकिस्तान को हथियारों की आपूर्ति कर रहा है।

रेड्डी ने कहा, ‘हमारे दोनों पड़ोसी देश परमाणु हथियारों से लैस हैं। आने वाले दिनों में आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि हो सकती है। भारत को दोनों मार्चों पर सावधान रहने के साथ ही किसी भी तरह के युद्ध के लिए तैयार रहना होगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘चीन हमारे सभी पड़ोसी देशों को हथियारों का निर्यात, उन्हें कर्ज और उनके यहां बंदरगाहों का निर्माण कर रहा है।’

गौरतलब है कि एयर मार्शल का यह बयान ऐसे समय आया है जब नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान पिछले कई दिनों से लगातार भारी गोलीबारी कर रहा है।

इस बीच, अमेरिका ने आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए पाकिस्तान को आर्थिक मदद की मंजूरी दे दी है। अमेरिकी रक्षा मंत्री जॉन केरी ने पाकिस्तान को सर्टिफिकेट दिया है कि उसने आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ उचित कार्रवाई की है और यह कार्रवाई उसे आर्थिक मदद पाने के योग्य बनाती है।

Related post

संसद द्वारा बहु-राज्य सहकारी समितियां (संशोधन) अधिनियम 2023 पारित होने के बाद सहकारी चुनाव प्राधिकरण (सीईए) का गठन

संसद द्वारा बहु-राज्य सहकारी समितियां (संशोधन) अधिनियम 2023 पारित होने के बाद सहकारी चुनाव प्राधिकरण (सीईए)…

PIB Delhi  केंद्रीय  सहकारिता सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने नई दिल्ली में सहकारी चुनाव प्राधिकरण…
डाक विभाग  “डिजिटल एड्रेस कोड”

डाक विभाग “डिजिटल एड्रेस कोड”

PIB Delhi ———- डाक विभाग ने “डिजिटल एड्रेस कोड” नामक एक पहल शुरू की है जिसका उद्देश्य…
गुजरात के गांधीनगर में ‘शाश्वत मिथिला महोत्सव–2025’

गुजरात के गांधीनगर में ‘शाश्वत मिथिला महोत्सव–2025’

पीआईबी ———  गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के गांधीनगर में ‘शाश्वत…

Leave a Reply