• April 26, 2017

देश में विकास का परिणाम दिल्ली में जीत : नरेश कौशिक –

देश में विकास का परिणाम  दिल्ली में  जीत   : नरेश  कौशिक –

बहादुरगढ़, 26 अप्रैल——————- भाजपा विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के बुधवार को आए नतीजों से साफ हो गया है कि अब दिल्ली की जनता भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास जताते हुए देश के विकास में सहभागी बनकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी। विधायक कौशिक ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से देश में विकासात्मक बदलाव नजर आ रहा है और विकास की ओर हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।MLA Naresh Kaushik

विधायक कौशिक ने जारी ब्यान में कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में नार्थ, साऊथ और ईस्ट नगर निकाय क्षेत्रों में भाजपा को मिला भारी बहुमत देश में हो रहे विकास का प्रत्यक्ष प्रमाण है। दिल्ली की जनता ने भी इस विकास में आहुति डालने के लिए कमल के निशान का बटन दबाकर आगे बढऩे का लक्ष्य निर्धारित कर लिया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के साथ सटे बहादुरगढ़ क्षेत्र की जनता ने पहले ही लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा की जनहितकारी नीतियों में विश्वास व्यक्त किया था और अब दिल्ली की जनता भी उनके साथ है। बहादुरगढ़़ हलके में भाजपा सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में हुए विकास का असर दिल्ली की जनता ने देखा और भाजपा का जनाधार मजबूत करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा कि ईमानदार नेतृत्व के साथ भाजपा ने एक बार फिर आज दिल्ली में जीत का परचम लहराते हुए सकारात्मक कदम बढ़ाया है। उत्तरप्रदेश, उतराखंड के बाद दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा को मिले भारी बहुमत ने यह साबित कर दिया है कि देश नोटबंदी सरीखे आर्थिक बदलाव के फैसले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है।

उन्होंने कहा कि आज देश भर में जो भाजपा की लहर के साथ सुखद माहौल बना है वह विपक्षी दलों पर करारा प्रहार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के उचित मार्गदर्शन में हरियाणा प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है और बहादुरगढ़ हलका भी विकास योजनाओं के साथ स्वर्णिम भविष्य की ओर अग्रसर है।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply