- January 18, 2018
देश में प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा जीएसीटीः मुख्यमंत्री
हिमाचलप्रदेश ——- मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने केन्द्र से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) नियमों तथा दर संरचना में त्रैमासिक या छः मास के आधार पर परिस्थितियों के दृष्टिगत परिर्वतन करने का आग्रह किया है तथा कहा कि यह बदलाव महीने की पहली तारीख को अधिसूचित या लागू होने चाहिए।
यह बात मुख्यमंत्री ने आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित जीएसटी परिषद की 25वीं बैठक में कही। बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली ने की।
उन्होंने कहा कि हितधारकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीएसटी पोर्टल पर कार्यान्वयन विभागों के लिए प्रबन्धन सूचना प्रणाली (एमआईएस) उपलब्ध नहीं करवाई गई है, जिसकी अनुपस्थिति के कारण राजस्व प्राप्तियों व करदाताओं की विवरणियों का विस्तृत विश्लेषण सम्भव नहीं हो पाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि असंगतियों तथा कर चोरी को पकड़ने के लिए प्रणाली के प्रौद्योगिकी सम्माधानों में उपयुक्त व्यापार ज्ञान उपकरणों का प्रयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ई-वे बिल के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सम्बन्धित प्रवर्तन प्रारूप (इनफोरसमेंट मॉडयूल) को शीघ्र तैयार किया जाना है।
उन्होंने इसके लिए पूर्ण परस्पर सशक्तिकरण से सम्बन्धित शक्तियों को शीघ्र अधिसूचित करने का आग्रह किया।
उन्होंने प्रदेश में जीएसटी को सुचारू एवं प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए बेहतर कदम उठाने का आश्वासन दिया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव श्रीमती मनीषा नन्दा, प्रधान सचिव आबकारी एवं काराधान श्री जगदीश चन्द्र शर्मा तथा आयुक्त आबकारी एवं काराधान श्री आर. सेलवम भी बैठक में उपस्थित थे।