देशभर के सभी हेड पोस्ट ऑफिस में खुलेंगे पासपोर्ट केंद्र

देशभर के सभी हेड पोस्ट ऑफिस में खुलेंगे पासपोर्ट केंद्र

जयपुर————–विदेश राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने कहा कि देशभर के सभी 8 सौ हेड पोस्ट ऑफिस पर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने की योजना है जिसमें 50 केंद्र खोले जा चुके हैं। उदयपुर में पासपोर्ट सेवा लघुकेंद्र के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।

????????????????????????????????????
विदेश राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह,विदेश मंत्रालय के सचिव श्री ध्यानेश्वर मुले

श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने पासपोर्ट सेवा को पूरी तरह पारदर्शी बनाकर दलाल संस्कृति को खत्म कर दिया गया है। इसके लिए सरकार ने कई पुराने नियमों में बदलाव किया। पहले की तरह आवेदन फॉर्म की साइज भी कम की गई और आवेदन के तरीके को भी आसान कर दिया। आज व्यक्ति ई-मित्र, अपने मोबाइल या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

आवश्यक दस्तावेजों में कमी करते हुए आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं मतदाता पहचान पत्र के साथ ही स्वयं प्रमाणित घोषणापत्र से पासपोर्ट बनवाना संभव कर दिया है। पासपोर्ट केंद्र पर आकर पासपोर्ट बनवाने के लिए अपने अनुकूल सप्ताह का चयन करने की व्यवस्था भी प्रारम्भ की गई है कि ताकि आवेदक को आसानी हो।

समारोह में उदयपुर सांसद श्री अर्जुन लाल मीणा, चित्तौड़गढ़ सांसद श्री सीपी जोशी, उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूलसिंह मीणा, सलूम्बर विधायक श्री अमृतलाल मीणा, मेयर श्री चंद्रसिंह कोठारी, यूआईटी चेयरमेन श्री रवींद्र श्रीमाली, महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन के श्री अरविंद सिंह, विदेश मंत्रालय के सचिव श्री ध्यानेश्वर मुले, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी श्री विवेक जैफ सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

वरिष्ठ नागरिक डॉ. आरके अग्रवाल उदयपुर केंद्र के पहले पासपोर्ट आवेदक बने। श्री सिंह ने अपने हाथों से उन्हे आवेदन कि रसीद प्रदान की।

पासपोर्ट सेवा लघु केंद्र हेतु नगर निगम की ओर से भवन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की प्रशंसा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि देशभर के स्थानीय निकायों में सर्वश्रेष्ठ सहयोग उदयपुर का रहा है। इससे पूर्व मेयर श्री चंद्र सिंह कोठारी ने समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि नवनिर्मित भवन में जल्द ही लिफ्ट, एटीएम तथा केंटीन की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी।

उदयपुर सांसद ने अपने संबोधन में कहा बहुत पहले उदयपुर में संचालित पासपोर्स सेवा केंद्र जोधपुर चले जाने के बाद से ही यहां नया केंद्र खोलने की मांग चल रही थी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी पिछली उदयपुर यात्रा में यहां केंद्र खोलने की घोषणा की थी। मीणा ने कहा कि उन्होने स्वयं संसद में छह बार यह मामला उठाया। सांसद ने उदयपुर में हाइकोर्ट बैंच स्थापित करने की मांग भी रखी।

चित्तौड़गढ़ सांसद श्री सीपी जोशी ने कहा कि उदयपुर से हरिद्वार तक सीधी ट्रेन की उदयपुरवासियों की लंबी मांग जुलाई में पूरी होने जा रही है। साथ ही छह माह के भीतर ही शारजाह तक सीधी अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट शुरु हो जाएगी।

श्री जनरल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स प्रारम्भ होने के पश्चात हवाईअड्डे पर वीसा की सुविधाएं शुरु की जाएंगी ताकि आगंतुकों को परेशानी न हो। इससे पूर्व मेयर ने अपने संबोधन में वीसा ऑन अराइवल की मांग रखी थी।

विदेश मंत्रालय के सचिव श्री ध्यानेश्वर मुले ने कहा कि पासपोर्ट रखना अब रईसों का शगल नहीं रहा। अब पढ़ाई, इलाज, नौकरी, पर्यटन आदि कायोर्ं हेतु आम आदमी विदेश जाने लगा है। प्रतिवर्ष देशभर में डेढ़ करोड़ पासपोर्ट बन रहे हैं। इसी अनुपात में पासपोर्ट सेवा केंद्रों की आवश्यकता होगी जिसे लेकर सरकार प्रयासरत है। पिछले पांच माह में 52 केंद्र खोले गये हैं व लगातार नए केंद्रों खोले जा रहे हैं।

समारोह के दौरान गणमान्य अतिथियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने विदेश राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह को मेवाड़ के गौरव महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ छवि भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply