• November 13, 2018

देवरखाना योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान का निरीक्षण

देवरखाना योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान का निरीक्षण

बादली(झज्जर)————-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि देवरखाना (झज्जर)योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान का निर्माण तेजी से पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कार्य शेष बचा है वे इसके लिए केंद्र में निजी तौर पर बात करेंगे तथा इस संस्थान को जल्द ही शुरू करवाया जाएगा ताकि स्थानीय तथा एनसीआर के बड़े हिस्से को प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से स्वास्थ्य लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री सोमवार को गांव देवरखाना स्थित निर्माणाधीन केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान का निरीक्षण करने पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान संस्थान का जायजा लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस संस्थान के निर्माण के लिए 57 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत है जिसमें से करीब 34 करोड़ के निर्माण कार्य पहले चरण के तहत पूरे हो चुके हैं। संस्थान का करीब 60 फीसदी निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि संस्थान के निर्माण कार्य में हो रहे विलंब के कारण ही वे स्वयं इस संस्थान का निरीक्षण करने पहुंचे हैं और सरकार की प्राथमिकता है कि इस संस्थान को जल्द ही शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक संस्थान के साथ ही बाढ़सा स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है। ऐसे में यह क्षेत्र मेडिकल हब के रूप में विकसित हो रहा है।

*200 बेड का होगा योग संस्थान में हास्पिटल :*

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बताया कि पहले चरण में केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान परिसर में 13 इमारतें बन चुकी हैं और 48 स्टाफ क्वार्टर के साथ ओपीडी व जनरल वार्ड का भी निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। इस संस्थान के अस्पताल में कुल 200 बेड की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

*अनेक परियोजनाओं का शुभारंभ 19 को करेंगे पीएम :*

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से हुई बातचीत में कहा कि 19 नवंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी न केवल हरियाणा बल्कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विकास की धुरी केरूप में साबित होने वाले केएमपी एक्सप्रेस हाई वे को लोगों को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम के सुल्तानपुर क्षेत्र में आयोजित केएमपी के उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम द्वारा प्रदेश केविकास की अनेक अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास व शुभारंभ किया जाएगा।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply