• December 25, 2014

देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय का शिलान्यास- मुख्यमंत्री

देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय का शिलान्यास- मुख्यमंत्री

जयपुर – मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बुधवार को सवाई माधोपुर जिले की गंगापुर तहसील के ग्राम मच्छीपुरा में देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय का विधिवत शिलान्यास किया। आवासीय विद्यालय 17 बीघा भूमि पर 16 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा।

श्रीमती राजे ने इस अवसर पर कहा कि देवनारायण योजना के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। उन्होंने आवासीय विद्यालय को बालिका शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि क्षेत्र की बालिकाएं पढ़ लिखकर आगे बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि नारी निकेतन एवं छात्रावासों में मैस भत्ता 17 सौ रुपये से बढ़ाकर 19 सौ रुपये कर दिया गया है। इसी प्रकार कृषि उपज मण्डी के अध्यक्ष एवं सदस्यों का भत्ता भी बढ़ा दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थी मित्रों के लिए विद्यालय सहायक का नया काडर बनाया गया है। वर्ष 2013 की तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती में भी शीघ्र नियुक्ति देंगे, जिससे हजारों को रोजगार मिलेगा। अवैध खनन रोकने के लिए आरएसी की नवीन बटालियन का गठन किया गया है। किसानों के लिए ब्याज रहित ऋण की योजना पूर्ववत जारी रहेगी।

श्रीमती राजे ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के बारे में भ्रान्ति को दूर करते हुए जोर देकर कहा कि योजना में 40 करोड़ रुपये की वृद्घि कर 298 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट का प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत योजना के तहत सभी विधायक एक-एक गांव को गोद लेकर उनका विकास करेेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए जन प्रतिनिधियों सहित आम जन का आह्वान किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए भामाशाह योजना के लाभ गिनाते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का पैसा भामाशाह कार्ड के माध्यम से दिया जायेगा। स्वास्थ्य बीमा योजना, राशन सामग्री वितरण भी भामाशाह कार्ड से जोड़ा जायेगा।

श्रीमती राजे ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान प्रमुख 6 मुद्दे उभर कर आये -सड़क, पेयजल, बिजली, अध्यापक, चिकित्सकों की कमी तथा रोजगार। उन्होंने बताया कि 22 से 24 घन्टे घरेलू उपभोक्ता एवं 6 से 7 घन्टे किसनों को विद्युत आपूर्ति के लिए प्रयास किये जा रहे है। जिले में 33 केवी के 12 जीएसएस बनाये जा रहे हैं। गंगापुर सिटी को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के निए कुशाल लेक के विकास हेतु 3 करोड़ रुपये एवं गन्दे पानी की निकासी के लिए 417 लाख रुपये मंजूर किये जा चुके है। भाड़ौती रोड़ को रिडकोर से हटाकर आरएसआरडीसी से पूरा करवाया जा रहा है। 47 ग्राम पंचायतों में 24 करोड़ रुपये की लागत से ग्रामीण गौरव पथ बनाये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सवाई माधोपुर के पर्यटन महत्व को देखते हुए हवाई पट्टी विस्तार के लिए 2 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। खण्डार में बहरावण्डा सड़क के लिए 18 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं तथा जिले में मिसिंग लिंक के 16 कार्यों के लिए 8 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किये जा चुके है। बामनवास विधानसभा में सूरगढ़ से सुमेल तक सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि जिले में कई पेयजल परियोजनाएं भी स्वीकृत की गई हैं। 20 आर ओ प्लांट स्थापित किये जा चुके हंै, जिससे अब ग्रामीणों को मीठा पानी मिलेगा और फ्लोराइड से होने वाली बीमारियों से निजात मिलेगी।

समारोह को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री हेम सिंह भड़ाना, सांसद श्री सुखबीर सिंह जौनापुरिया, विधायक राजकुमारी दीया कुमारी, श्री मानसिंह गुर्जर, श्री जितेन्द्र गोठवाल, श्री कुंजीलाल मीना एवं श्री ज्ञानदेव आहूजा भी उपस्थित थे।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply