दूसरे चरण में 7 सीटों पर 110 विधिमान्य अभ्यर्थी

दूसरे चरण में 7 सीटों पर 110 विधिमान्य अभ्यर्थी

लोकसभा निर्वाचन-2019 —-

प्रदेश में दूसरे चरण में प्रदेश के 7 संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद एवं बैतूल में कुल 110 अभ्यर्थियों में 101 पुरूष एवं 9 महिला अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इसमें से संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ में 14 अभ्यर्थी हैं,जिनमें 13 पुरूष और एक महिला, दमोह में 15 अभ्यर्थी हैं, जिनमें 14 पुरूष और एक महिला, खजुराहो में 17 अभ्यर्थी हैं, जिनमें 15 पुरूष और 2 महिला, सतना में 21 अभ्यर्थी हैं, जिनमें 20 पुरूष और एक महिला, रीवा में 23 अभ्यर्थी हैं, जिनमें 21 पुरूष और 2 महिला, होशंगाबाद में 11 अभ्यर्थी हैं, जिनमें सभी 11 पुरूष और बैतूल में 9 अभ्यर्थी हैं, जिनमें 7 पुरूष अभ्यर्थी और 2 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।

प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 6 मई को होगा।

इस चरण के 7 संसदीय क्षेत्रों में कुल 55 विधानसभा क्षेत्र हैं। टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल संसदीय क्षेत्रों में आठ-आठ और सतना में 7 विधानसभा क्षेत्र हैं।

Related post

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…
भाग्यशाली मैं ….  – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

भाग्यशाली मैं …. – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

(व्यंग लेख ) अतुल मलिकराम  :-   आज कल जीवन जीने का ढंग किसी राजा महाराजा जैसा…

Leave a Reply