दूसरे चरण में 15,240 मतदान केन्‍द्रों पर लगेंगी 25,821 बैलेट यूनिट

दूसरे चरण में 15,240 मतदान केन्‍द्रों पर लगेंगी 25,821 बैलेट यूनिट

मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्‍ही.एल. कान्‍ता राव ने बताया है कि प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 6 मई को होगा जिसमें 7 संसदीय क्षेत्रों के 15 जिलों में 25 हजार 821 बैलेट यूनिट, 18 हजार 288 कन्‍ट्रोल यूनिट एवं 19 हजार 50 व्‍हीव्‍हीपीएटी का उपयोग किया जायेगा। इस चरण में कुल 15 हजार 240 मतदान केन्‍द्रों पर मतदान होगा।

दूसरे चरण में 3 हजार 208 क्रिटिकल मतदान केन्‍द्रों और 414 वल्‍नरेबल क्षेत्रों का चिन्‍हांकन किया गया है। इन क्षेत्रों में बाधा पहुँचाने वाले 737 व्‍यक्तियों की पहचान की गयी है। सभी वल्‍नरेबल मतदान केन्‍द्रों पर मतदान के दिन सेक्‍टर अधिकारी द्वारा विशेष निगरानी रखी जाएगी।

मतदान के दिन 6 मई को 3 हजार से अधिक मतदान केन्‍द्रों की वेबकास्टिंग एवं सीसीटीवी के माध्‍यम से निगरानी की जायेगी। प्रत्‍येक जिला मुख्‍यालय पर और मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम से वेबकास्टिंग को लाइव देखा जा सकेगा।

इस चरण में कुल 454 मतदान केन्‍द्र पूर्णत: महिला मतदान कर्मियों और 43 मतदान केन्‍द्र दिव्‍यांग मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किये जाएंगे। मतदाताओं की सुविधा के लिये दूसरे चरण में 275 क्‍यूलैस मतदान केन्‍द्र बनाये गये हैं। इनमें मतदाता क्‍यूलैस मोबाइल एप द्वारा टोकन प्राप्‍त कर मतदान केन्‍द्र पर अपनी बारी आने पर मतदान कर सकेंगे।

लोकसभा निर्वाचन में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्‍यांगजनों, बुजुर्गों, गर्भवती/धात्री महिलाओं के लिये सुगम्‍य मतदान की दृष्टि से ‘घर से घर तक’ की सुविधा प्रदान की जा रही है। ऐसे मतदाता सुगम्‍य एप से पंजीयन कर यह सुविधाएँ प्राप्‍त कर सकते हैं। दृष्टि-बाधित मतदाताओं के लिये विशेष रूप से ब्रेल लिपि में वोटर गाइड, इपिक, डमी ईव्‍हीएम की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।

Related post

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…
भाग्यशाली मैं ….  – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

भाग्यशाली मैं …. – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

(व्यंग लेख ) अतुल मलिकराम  :-   आज कल जीवन जीने का ढंग किसी राजा महाराजा जैसा…

Leave a Reply