• May 15, 2017

दूधिया रोशनी में गली व चौराहा–चेयरपर्सन शीला राठी

दूधिया रोशनी में गली व चौराहा–चेयरपर्सन शीला राठी

झज्जर/ बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)—–बहादुरगढ़ शहर की अब हर एक गली व चौक-चौराहा रात होते ही दूधिया रोशनी से जगमगाता हुआ दिखाई देगा।

शहर को जगमग करने के लिए नगर परिषद की ओर से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की 3 हजार से अधिक एलईडी स्ट्रीट लाइट खरीदी जाएंगी। ये लाइटें हर वार्ड में लगाई जाएंगी। एक वार्ड में 50 से लेकर 100 एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी।sheela rathee (1)

नगर परिषद ने दो-दो वार्डों का करीब 10 लाख रुपये की कीमत के टेंडर लगाए हैं। नप की ओर से 17 टेंडर लगाए गए हैं। मई माह के अंत में ये टेंडर खोले जाएंगे और टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्ट्रीट लाइटों को वार्ड अनुसार लगाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

मुख्य सड़क व बाजार भी होंगे दूधिया रोशनी से रोशन:—–नप ने वार्डों के टेंडर के अलावा इस बारे में मुख्य सड़कों व बाजारों का भी अलग से एक टेंडर लगाया है। करीब 10 लाख रुपये के इस टेंडर में रेलवे रोड, मैन बाजार, नाहरा-नाहरी रोड, पुराना नजफगढ़ रोड समेत नगर परिषद के अधीन आने वाले अन्य रोड पर एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।

रोशनी होगी ज्यादा बिजली की खपत कम———अब सरकार ने एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाने के निर्देश दिए हैं। एलईडी लाइट बिजली की खपत कम करती है और रोशनी ज्यादा करती है। इसके दाम भी कम हैं।

टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद लाइटों की कमी नहीं रहेगी :—–बैठक में स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव पास किया गया । पार्षदों की मांग के अनुसार ही नप प्रशासन ने हर वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए दो-दो वार्डों का एक-एक टेंडर लगाया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद शहर में लाइटों की कमी नहीं रहेगी। अगर फिर भी जरूरत रहेगी तो दोबारा से टेंडर लगाकर लाइटें खरीदने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

हर वार्ड में लगाई जाएंगी एलईडी लाइटें—-नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला राठी ने कहा कि शहर को जगमग करने के लिए लाइटों के टेंडर लगाए गए हैं। करीब डेढ़ करोड़ की लाइटें खरीदी जाएंगी। हर वार्ड के लिए ये लाइटें खरीदी जा रही हैं। इस माह के अंत में टेंडर खोले जाएंगे, जिसके बाद लाइटों के लगाने का काम शुरू किया जाएगा।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply