- August 25, 2019
बिना भारत के हम कुछ मुद्दों पर आगे नहीं बढ़ सकते–राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 26 अगस्त को G-7 में हिस्सा लेंगे. जी-7 समूह में दुनिया के सात ऐसे विकसित देश हैं जो दुनिया के तमाम फैसलों की राह तय करते हैं. हालांकि भारत इस क्लब का मेंबर नहीं है फिर भी पीएम मोदी को वहां आमंत्रित किया गया. ऐसा क्यों किया गया?
जी-7 में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल है. साल 1977 से इस समूह में यूरोपियन यूनियन भी शामिल होता है.
जी-8 समूह था, इसमें अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और रूस शामिल थे.
यूरोपीय संघ भी वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होता है लेकिन जब अमेरिका के सत्ता की कमान बराक ओबामा के हाथ में गई उस वक्त रूस बाहर हो गया था. क्रिमिया पर रूस के कब्जे के बाद 2014 में उसे जी-8 से बाहर कर दिया गया था और तब से यह जी 7 समूह है.
भारत आमंत्रित क्यों !
तीन देशों की विदेश यात्रा के पहले चरण में फ्रांस पहुंच पीएम मोदी के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि हमने जी-7 पर बात की. हम चाहते थे कि भारत इस समिट का हिस्सा बने क्योंकि बिना उसके हम कुछ मुद्दों पर आगे नहीं बढ़ सकते.