• May 16, 2016

दुजाना सेना भती रैली : 1036 पास

दुजाना  सेना भती रैली : 1036  पास

झज्जर ——– सेना द्वारा दुजाना में आयोजित की जा रही भर्ती रैली के पहले दिन 2820 युवाओं ने भाग लिया। यह जानकारी देते हुए आर्मी भर्ती कार्यालय रोहतक के निदेशक कर्नल केएस भाटी ने बताया कि पहला दिन काफी सफल रहा। 1036 युवाओं ने दौड़ परीक्षा पास की ।15 may photo 2

रोहतक जिले की महम और सांपला तहसील के युवाओं ने अपना पूरा जोश व जज्बा दिखाते हुए शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लिया। दौड़ में पास हुए युवाओं का भर्ती की अगली प्रक्रिया में शारीरिक मापतोल और मेडिकल टेस्ट होगा। उन्होने कहा कि सोमवार को रोहतक जिले की रोहतक व कलानौर तहसील के युवाओं की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी।

गौरतलब है कि झज्जर,रोहतक,पानीपत और सोनीपत के आन लाइन रजिस्टर्ड हुए उम्मीदवारों की भर्ती रैली दुजाना के राजकीय कालेज में भर्ती रैली चल रही है। इस भती के लिए लगभग 29 हजार युवाओं ने अपना आन लाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनमे से 9500 युवा झज्जर जिले से हैं।

उन्होने कहा कि 16 मई को रोहतक व कलानौर तहसील, 17 मई को झज्जर व बहादुरगढ़ तहसील,18 मई को बेरी व मातनहेल तहसील, 19 मई को सोनीपत जिले की गोहाना तहसील, 20 को खरखोदा, गनौर व सोनीपत तहसील, 21 को पानीपत की समालखा व इसराना तहसील तथा 22 मई को पानीपत तहसील के उम्मीदवारों की भर्ती के शारीरिक परीक्षा होगी।

कर्नल ने बताया कि 22 मई को ही हिमाचल, हरियाणा (फरीदाबाद, गुडगांव, पलवल व मेवात जिलों को छांड़कर) तथा चंडीगढ़ के पूर्व सैनिकों की डीएससी के भर्ती होगी।  उन्होने बताया कि 23 मई को आरक्षित व मेडिकल परीक्षा के लिए निर्धारित किया गया है। सेना द्वारा सिपाही जीडी ,क्र्लक एसकेटी व पूर्व सैनिकों के लिए रक्षा सेवा कोर के लिए भर्ती होगी।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply