• November 2, 2015

दीपावली मेला-2015

दीपावली मेला-2015

जयपुर – उदयपुर नगर निगम के तत्वावधान में नगर निगम प्रांगण में दीपावली मेला-2015 सोमवार रात से मेवाड़ महामण्डलेश्वर श्री रासबिहारी शरणजी महाराज के सान्निध्य में शुरू हुआ। इसका उद्घाटन गृह मंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया ने मौली ग्रंथि खोल तथा दीप प्रज्वलित कर किया।

समारोह में महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, उप महापौर लोकेश द्विवेदी, क्षेत्रीय पार्षद सपना कुर्डिया, आयुक्त एवं मेला अधिकारी हिम्मतसिंह बारहठ, मेला संयोजक एवं सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जगदीशचन्द्र मेनारिया सहित पार्षदों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने अतिथियों का पुष्पहार एवं उपरणा भेंट कर स्वागत किया।

गृह मंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया ने पिछले वर्षों से उत्तरोत्तर सफलता पाते जा रहे दीपावली मेले को उदयपुर शहर के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और मेले की सांस्कृतिक गतिविधियों में स्थानीय कला प्रतिभाओं की समुचित भागीदारी के साथ ही इन प्रतिभाओं को हरसंभव प्रोत्साहन देने के लिए आगे आने का आह्वान किया और इस पहल के लिए नगर निगम की सराहना करते हुए इनके लिए नगद पुरस्कारों का प्रबन्ध जरूरी बताया।

गृह मंत्री ने मेले में उदयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने से संबंधित वैचारिक क्रांति के अभियान को सराहा। उन्होंंने अगली बार से मेले में वालीबॉल एवं कबड्डी की स्पर्धाएं करने का आग्रह किया और कहा कि इनमें श्रेष्ठ आने वाले खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने के लिए नगर परिषद की ओर से सहयोग भी दिया जाना चाहिए।

उन्होंने उदयपुर के स्मार्ट सिटी में चयन होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसके लिए पर्याप्त वित्तीय प्रावधानों की जानकारी दी और कहा कि स्मार्ट सिटी बनाने की जिम्मेदारी नगर निगम, पार्षदों, व्यवसायियों तथा सभी शहरवासियों के लिए चुनौती है।

आरंभ में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने गृह मंत्री एवं समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए दीपावली मेले को शहरवासियों के स्वस्थ मनोरंजन का सशक्त माध्यम बताया ।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply