• November 8, 2020

दीपावली में पटाखों पर प्रतिबंध — पर्यावरणविद एवं जल स्टार रमेश गोयल

दीपावली में पटाखों पर प्रतिबंध — पर्यावरणविद एवं जल स्टार रमेश गोयल

हरियाणा सरकार द्वारा दीपावली के इस अवसर पर प्रदूषण की रोकथाम के लिए पटाखों पर लगाए गए प्रतिबंध का अभिनंदन करते हुए प्रतिष्ठित पर्यावरणविद एवं जल स्टार रमेश गोयल, जो भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय मंत्री पर्यावरण रहे हैं तथा पर्यावरण प्रेरणा संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, ने कहा कि सरकार ने उचित समय पर सही निर्णय लेकर लोगों को ध्वनि एवं वायु प्रदूषण से छुटकारा दिलाया है और प्रदेश के लाखों रोगियों को जो सांस के रोग से, कोरोना से या अन्य ऐसे रोगों से पीड़ित हैं को बहुत राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा पटाखा एक क्षणिक सुख प्रदान करता है जो सीधे-सीधे नोटों को आग लगाने से मिलता है लेकिन साथ में पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए इतना अधिक घातक है कि अनेक लोग वर्षों उसका दंड भुगतते हैं।

उन्होंने कहा की पटाखों के शोर और प्रदूषण के कारण हर वर्ष एक दिन में करोड़ों पक्षी पूरे देश में मर जाते हैं। आंकड़ों के अनुसार अब तक प्रदूषण व तापमान के कारण 70% पक्षी मर चुके हैं। उन्होंने देशवासियों से प्रांत वासियों से निवेदन किया है कि इसे धार्मिकता या अन्य किसी विषय से जोड़ने की बजाय स्वास्थ्य से और पर्यावरण से जोड़कर ही देखें तथा अपने, अपने परिजनों व इष्ट मित्रों के हित में समझ कर पूर्णरुपेण पालन करें बल्कि संकल्प करें कि पटाखा कभी भी अपने जीवन में नहीं बजाएंगे नहीं चलाएंगे और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे।

श्री गोयल ने दिल्ली सरकार का भी आभार व्यक्त किया है कि उन्होंने पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने में पहल की। साथ ही केंद्र सरकार से माननीय मोदी जी से अनुरोध किया है कि एक अध्यादेश के द्वारा पूरे देश में पटाखों की बिक्री पर, उन्हें चलाने पर रोक लगाई जाये। जिन प्रांतों में कोरोना का अधिक प्रकोप रहा है या अभी भी है उन सभी प्रांतों को भी दिल्ली और हरियाणा का अनुसरण करना चाहिए और पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध अविलंब लगाना चाहिए।

ऑफिस. 20 RSD Colony, Sirsa-125055
Ph. 01666-221757
G-114, Faze 1, Ashok,Vihar,Delhi-110052
M. 09416049757

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply