• November 24, 2016

दीनबंधु सर छोटूराम युवा पीढ़ी के लिये सीख :- बीरेंद्र सिंह

दीनबंधु सर छोटूराम युवा पीढ़ी के लिये सीख  :-  बीरेंद्र सिंह

65 फीट ऊंची इस प्रतिमा का निर्माण 2 करोड़ रूपए की लागत

बहादुरगढ़, 24 नवंबर——केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि महापुरूषों की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम भावी पीढ़ी को आगे बढऩे की सीख देते हैं। ऐसे में युवा शक्ति की भागीदारी सामाजिक विकास में सहयोगी होती है।

केंद्रीय मंत्री श्री सिंह गुरूवार को दीनबंधु सर छोटूराम की 136 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने हरियाणा सरकार में उद्योग एवं वन मंत्री विपुल गोयल, विधायक नरेश कौशिक तथा उचाना से विधायक प्रेमलता के साथ शहर की छोटूराम धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने दीनबंधु सर छोटूराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए युवाओं को महान शख्सियत के आदर्शों को अपनाने के लिए प्ररित किया। 24-bhg-01

आयोजित समारोह में केंद्रीय इस्पात मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि दीनबंधु सर छोटूराम किसी जाति, धर्म विशेष के नहीं अपितु पूरे राष्ट्र के नवनिर्माण में उनका अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति की भलाई व कमजोर व कमेरे वर्ग को आगे लाने के लिए कदम उठाए जिसके कारण समाज में आज भी उन्हें श्रद्धा व प्रेम के साथ याद किया जाता है।

उन्होंने बताया कि गढ़ी सापंला गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ छोटूराम विचार मंच के सहयोग से दीनबंधु सर छोटूराम की विशालकाय प्रतिमा लगाई जाएगी। 65 फीट ऊंची इस प्रतिमा का निर्माण 2 करोड़ रूपए की लागत से होगा जिसमें 5 हजार गांवों से एक-एक किलोग्राम लोहे का संग्रह करते हुए प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अगले 4 माह के अंतराल में विशाल कार्यक्रम का आयोजन कर प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दीनबंधु छोटूराम किसान, कमेरे वर्ग के सच्चे हितैषी रहे हैं और हमें उनके दिखाए मार्ग पर ही आगे बढऩा होगा। धर्मशाला समिति को 11 लाख रूपए की राशि दान स्वरूप देने की घोषणा की।

हरियाणा सरकार में उद्योग एवं वन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि किसी भी विकास की सबसे मजबूत कड़ी है शिक्षा। ऐसे में दीनबंधु सर छोटूराम ने शिक्षण संस्थानों को खोलते हुए समाज को शिक्षित करने की पहल की। बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के उत्थान में महान व्यक्तित्व वाले सर छोटूराम अग्रणी रहे और यही कारण है कि समाज में उस दौरान पीडि़त किसान, कमेरे वर्ग को सीधे तौर पर राहत पहुंचाई गई। किसी भी समाज में असामानता को समानता का राह दिखाने में महापुरूषों की अहम भूमिका रही है।

कार्यक्रम में विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं किसी व्यक्ति विशेष की नहीं होती, ऐसे में हर वर्ग की उल्लेखनीय भागीदारी ही समाज को नई दिशा देती है। उन्होंने दीनबंधु सर छोटूराम को नमन करते हुए कहा कि आज समाज में भाईचारे की भावना के साथ हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढऩे की सीख सर छोटूराम द्वारा ही दी गई है।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल व उचाना से विधायक प्रेमलता का हलके के जनप्रतिनिधि के तौर पर शहर में पहुंचने पर अभिनंदन किया। विधायक कौशिक ने धर्मशाला समिति को डी प्लान से 5 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा भी की। जयंती समारोह में उचाना से विधायक प्रेमलता ने भी उपस्ििात जनसमूह को संबोधित किया और दीनबंधु सर छोटूराम को अपना प्रेरणास्रोत बताया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, धर्मशाला के प्रधान मास्टर सज्जन ङ्क्षसह दलाल, डा.चंद्र केतू, बलबीर सिंह, युद्धवीर भारद्वाज, प्रदीप कौशिक, जगशेर कादियान एडवोकेट सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related post

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…
अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी  पाम बॉन्डी  अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी पाम बॉन्डी अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

रायटर – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह फ्लोरिडा के पूर्व अटॉर्नी…

Leave a Reply