- July 22, 2016
दीनदयाल अंत्योदय योजना : 29 नए नगरीय निकाय शामिल
रायपुर (छ०गढ)—————- केन्द्रीय आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा केंद्र प्रवर्तित दीनदयाल अंत्योदय योजना में छत्तीसगढ़ के 12 जिलों के 29 नए नगरीय निकायों को शामिल किया गया है.
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत संचालित इस योजना के तहत रायपुर जिले से नगर पालिक निगम बीरगांव और तीन नगर पालिका परिषदें तिल्दा नेवरा ,गोबरा नवापारा और आरंग,बलौदाबाजार जिले से एक नगर पालिका परिषद् भाटापारा,महासमुंद जिले से दो नगर पालिका परिषदें बागबाहरा और सराईपाली, दुर्ग जिले से नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा और तीन नगर पालिका परिषदें कुम्हारी,जामुल और अहिवारा,बालोद जिले से एक नगर पालिका परिषद् दल्ली राजहरा ,राजनांदगांव जिले से दो नगर पालिका परिषदें डोंगरगढ़ और खैरागढ़,दंतेवाड़ा जिले से दो नगर पालिका परिषदें किरंदुल और बड़े बचेली,बिलासपुर जिले से तीन नगर पालिका परिषदें तखतपुर,रतनपुर,तिफरा,कोरबा जिले से दो नगर पालिका परिषदें दीपिका और कटघोरा,जांजगीर जिले से तीन नगर पालिका परिषदें चाम्पा,सक्ती और अकलतरा,रायगढ़ से दो नगर पालिका परिषदें खरसिया,सारंगढ़ और कोरिया जिले से नगर पालिक निगम चिरमिरी और दो नगर पालिका परिषदें मनेन्द्रगढ़ और शिवपुर चर्चा को शामिल किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में प्रदेश के 27 जिला मुख्यालयों और भिलाईनगर में इस प्रकार 28 शहरों में इस योजना का संचालन किया जा रहा था।