दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

35 दृष्टिहीन बालिकाओं ने मतदान किया

भोपाल —— प्रदेश में दिव्यांग मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव-2018 में मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पन्ना जिले की अमानगंज नगर परिषद में 31 दिव्यांग मतदाता हैं, जिनमें से 30 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। एक मतदाता शहर के बाहर होने के कारण मतदान में शामिल नहीं हुआ।

इंदौर जिला मुख्यालय में ग्रीन फील्ड स्कूल में बनाये गये सुगम्य मतदान केन्द्र पर महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ की 35 दृष्टिहीन बालिकाओं ने एक साथ पहुँचकर मतदान किया। इनमें अधिकांश बालिकाओं ने पहली बार मतदान किया।

दृष्टिहीन बालिका शीतल, नीलम सिंह, सुखमीता, करुणा, ललिता और मलिका बानो इस बात के लिये खुश हैं कि उन्होंने लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान कर अपना योगदान दिया है।

मुरैना जिले में इस बार विधानसभा चुनाव में सुगम्य मतदान की अवधारणा प्रभावशील रही। इसके अंतर्गत जिले में दिव्यांग मतदाताओं को घर से लाने-ले जाने की सुविधा प्रदान की गई। इस सुविधा के फलस्वरूप दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उत्साहपूर्वक उपयोग किया।

झाबुआ जिले में दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान के बाद अपनी उंगली पर लगाई गई अमिट स्याही को दिखाते हुए लोगों से कहा कि हम भी लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम करने में भागीदार हैं। रीवा जिले में दिव्यांग राजेश वासुदेव ने अपनी दिव्यांग पत्नी रीना के साथ मतदान केन्द्र पहुँचकर मताधिकार का उपयोग किया।

खरगोन जिले में मतदानकर्मी दिव्यांग मतदाताओं को आने-जाने में सहारा देते नजर आये। जिले के निर्वाचन अधिकारी ने व्हील-चेयर पर मतदान करने पहुँची दिव्यांग मतदाता का आगे बढ़कर स्वागत किया और व्हील-चेयर खुद चलाकर मतदान कराया।

ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक-220 पर शारीरिक दिव्यांगता के बावजूद आसिफ कुरैशी पहुँचे और मताधिकार का उपयोग किया। अशोकनगर में ग्राम बांसापुर निवासी दिव्यांग सूरज सिंह ने पैरों की उंगलियों से बैलेट यूनिट का बटन दबाकर मतदान के महापर्व में भाग लिया।

प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दिव्यांग मतदाताओं के लिये उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का दिव्यांग मतदाताओं ने भरपूर उपयोग किया।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply